विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

भारतीय जवानों ने लद्दाख में देश के लिए दी जान, विराट कोहली ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, बोले- 'आपके जैसा साहसी कोई नहीं'

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लद्दाख (Ladakh) के गालवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय सैनिकों देश के लिए जान देने पर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि.

भारतीय जवानों ने लद्दाख में देश के लिए दी जान, विराट कोहली ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, बोले- 'आपके जैसा साहसी कोई नहीं'
विराट कोहली ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

लद्दाख (Ladakh) के गालवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों के साथ मंगलवार रात को झड़प हुई. जिसमें भारत के 20 जवान ने अपनी जान देश के लिए गंवा दी है. बता दें कि समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि भारतीय पक्ष द्वारा सुने गए इंटरसेप्ट से पता चला है कि लद्दाख की गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीनी पक्ष की ओर से कम से कम 43 सैनिक जान गंवा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जवानों के देश के लिए कुर्बानी देने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना रिएक्शन ट्वीट के माध्यम से दिया है. कोहली ने ट्वीट में उन जवानों को श्रद्धांजलि दी और लिखा कि उन सभी सैनिकों को सलाम है जिन्होंने अपने देश के लिए सर्वोच्च कुर्बानी दी है. आप जैसा बहादुर और साहसी कोई नहीं है. जवानों के परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं आशा करता हूं कि उन्हें शांती मिले.

बता दें कि पिछले कुछ समय में भारत और चीन के के सीमा पर विवाद चल रहा है. ऐसे में मंगलवार रात में घटी इस घटना ने हर किसी को निराश किया है. कोहली के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी ट्वीट कर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. रोहित ने भी देश के लिए बलिदान देने वाले सभी सैनिकों को सलाम किया है और कहा कि उनकी परिवार वालों को इस मुश्किल घड़ी में भगवान शक्ति प्रदान करे.

बता दें कि पेंगॉन्ग सो में हिंसक झड़प के बाद पांच मई से ही भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध चल रहा है. पेंगॉन्ग सो झील के पास फिंगर इलाके में भारत द्वारा महत्वपूर्ण सड़क बनाने पर चीन ने कड़ा ऐतराज किया था. इसके अलावा गलवान घाटी में दरबुक-शायोक-दौलत बेग ओल्डी रोड को जोड़ने वाली सड़क पर भी चीन ने आपत्ति जतायी थी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com