स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की सोमवार को जारी आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में नौ स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 119 और 96 रन की पारियां खेलने वाले कोहली चेतेश्वर पुजारा के बाद भारत के दूसरे शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज हैं। पुजारा ने भी जोहानिसबर्ग में शतक जड़ा और वह 37 रेटिंग अंक के फायदे के बावजूद सातवें स्थान पर ही हैं।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से शतक बनाने वाले दो बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स शीर्ष पर चल रहे हैं। उन्होंने दूसरे स्थान पर चल रहे हमवतन हाशिम अमला पर 25 अंक की बढ़त बना रखी है।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर ने भारत के खिलाफ ड्रा पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
फिलेंडर ने हमवतन डेल स्टेन को पीछे छोड़ा जो जुलाई 2009 से शीर्ष पर बने हुए थे। कुल मिलाकर स्टेन 186 मैचों तक नंबर एक की कुर्सी पर कायम रहे जो मुथया मुरलीधरन के बाद सर्वाधिक मैच हैं। वह श्रीलंका के मुरलीधरन को पछाड़कर ही शीर्ष पर पहुंचे थे।
फिलेंडर इस मैच से पहले स्टेन से चार रेटिंग अंक पीछे थे। फिलेंडर ने पहली पारी में 61 रन देकर चार जबकि दूसरी पारी में 68 रन देकर तीन विकेट चटकाए। स्टेन को मैच में सिर्फ एक विकेट मिला। इस प्रदर्शन से फिलेंडर को 13 अंक का फायदा हुआ जबकि स्टेन को इतने ही अंक का नुकसान उठाना पड़ा। फिलेंडर अब स्टेन से 22 रेटिंग अंक आगे चल रहे हैं और वह डरबन टेस्ट की शुरुआत दुनिया के नंबर एक गेंदबाज के रूप में करेंगे।
आब्रे फाकनर (1914 से 1921), ह्यूज टेफील्ड (1955 से 1958), पीटर पोलाक (1969), एलेन डोनाल्ड (1998 से 1999), शान पोलाक (1999 से 2003) और स्टेन (2008 से 2013) के बाद फिलैंडर नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज हैं।
फिलेंडर इसके साथ ही पोलाक और स्टेन के बाद 900 रेटिंग अंक के बैरियर को तोड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज हैं।
फिलेंडर के 912 रेटिंग अंक हैं जो संयुक्त रूप से छठे सर्वश्रेष्ठ और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ हैं। इंग्लैंड के टोनी लाक और वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस भी यह रेटिंग हासिल करने में सफल रहे थे।
टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हैमिल्टन में हराकर शृंखला 2-0 से जीत ली। वह सात अंक के फायदे के साथ 82 अंक से दोबारा आठवां स्थान हासिल करने में सफल रहा।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका 131 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि भारत 119 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। कल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपने टेस्ट करियर का अंत 15वें स्थान के साथ किया।
स्वान ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग मार्च 2010 में हासिल की जब वह दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 858 अंक रहे।
स्वान 2011 में 111 दिन और 41 मैचों तक शीर्ष पर रहे। उन्होंने अपने वनडे करियर का अंत 24वें स्थान के साथ किया। टी-20 में वह 17वीं रैंकिंग के साथ अलविदा हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं