विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2013

विराट कोहली ने शतक का वादा किया था : कोच राजकुमार शर्मा

विराट कोहली ने शतक का वादा किया था : कोच राजकुमार शर्मा
नई दिल्ली:

विराट कोहली के बचपन के कोच और मेंटर राजकुमार शर्मा को गर्व है कि उनके शिष्य ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक ठोककर अपना वादा पूरा किया।

शर्मा ने कहा, यह शानदार पारी थी। उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाए हैं और मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उसने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर मुझसे वादा किया था कि वह पहले टेस्ट मैच में शतक लगाएगा। मुझे खुशी है कि विराट ने अपना वादा पूरा किया।

कोहली ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 119 रन की पारी खेली। कोच ने इस पारी के दौरान डेल स्टेन पर लगाए गए पुल शॉट को पूरी पारी का अपना पसंदीदा शॉट करार दिया।

उन्होंने कहा, दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट अमूमन 10 मिनट के अंदर मुझे फोन करता है। वह कैसे भी खेले, यह उसकी आदत है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह कहेगा, सर आपको पुल शॉट कैसा लगा। उस शॉट के दौरान उसके सिर की स्थिति, शरीर का संतुलन और उसे लगाने का तरीका सभी शानदार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, विराट कोहली का शतक, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग टेस्ट, राजकुमार शर्मा, Virat Kohli, Virat Kohli Test Century, India Vs South Africa, Rajkumar Sharma, Johannesburg Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com