विज्ञापन

Virat Kohli: 'भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट होंगे विराट कोहली...' बचपन के कोच का चौंकाने वाला खुलासा

Virat Kohli: विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टी की है कि पूर्व कप्तान जल्द ही ऐसा कर सकते हैं.

Virat Kohli: 'भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट होंगे विराट कोहली...' बचपन के कोच का चौंकाने वाला खुलासा
Virat Kohli: विराट कोहली लंदन शिफ्ट होने की योजना बना रहे है

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो अक्सर अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में, समय बिताते हैं, जल्द ही भारत छोड़कर इस देश में शिफ्ट हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार विराट कोहली के यूनाइटेड किंगडम में परिवार संग समय बिताने को लेकर बहस हो चुकी है और कयास लगाए जाते हैं कि विराट संन्यास के बाद लंदन शिफ्ट हो सकते हैं. वहीं अब विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टी की है कि पूर्व कप्तान जल्द ही ऐसा कर सकते हैं. हालांकि इस विषय पर अधिक जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, अकाय के जन्म के दौरान भी लंदन में ही थे और उसके बाद से ही यह कपल लंदन में रहता है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट और अनुष्का के पास लंदन में एक संपत्ति है, जहां वे अकाय के जन्म के बाद से काफी समय बिता रहे हैं. पूरी संभावना है कि यह जोड़ा जल्द ही यूके में स्थायी रूप से शिफ्ट हो जाएगा. दैनिक जागरण से बात करते हुए विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इसे कंफर्म किया है.

जब राजकुमार शर्मा से पूछा गया कि क्या विराट कोहली हमेशा के लिए भारत छोड़ कर विदेश में रहने की योजना बना रहे है? तो उन्होंने कहा,"हां विराट अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में शिफ्ट होने की योजना बना रहे है. वह बहुत जल्द ही भारत छोड़ कर वहां शिफ्ट होने वाले है. हालांकि, अभी कोहली अपने परिवार के साथ क्रिकेट के अलावा सबसे ज्यादा समय व्यतीत कर रहे है."

विराट कोहली 36 साल के हो चुके हैं और इस साल वो टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि यह दिग्गज बल्लेबाज कितने समय तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में खेलने की योजना बना रहा है. पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है, जिससे फैंस और विशेषज्ञों के बीच राष्ट्रीय टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी है.

विराट कोहली ने इस साल संन्यास को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा था कि एक बार जब वह संन्यास ले लेंगे, तो लोग उन्हें कुछ समय के लिए नहीं देखेंगे. कोहली ने आरसीबी के साथ बातचीत में कहा था,"यह काफी सरल है.'' "मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में, हमारे करियर की एक समाप्ति तिथि होती है. इसलिए मैं बस पीछे की ओर काम कर रहा हूं. मैं यह सोचकर अपना करियर समाप्त नहीं करना चाहता कि 'ओह, क्या होगा अगर मैंने उस विशेष दिन पर ऐसा किया है' क्योंकि मैं हमेशा ऐसा ही चलता नहीं रह सकता."

कोहली ने आगे कहा था,"तो यह बस किसी भी अधूरे काम को पीछे न छोड़ने और बाद में कोई पछतावा न करने के बारे में है, और मुझे यकीन है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा."

विराट कोहली जो अभी भारतीय टीम के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया में हैं, क्या को इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे, इस तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर, सबको हैरान कर दिया था. वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम एक बदलाव के दौर से गुजर सकती है.

वहीं जब राजकुमार से पूछा गया कि क्या कोहली इस सीरीज के बाद संन्यास लेंगे, इसको लेकर उन्होंने कहा,"नहीं, विराट अभी काफी फिट है और उनकी उम्र भी इतनी नहीं है कि वो सन्यास लें. मेरा मानना है कि विराट 5 वर्ष तक और क्रिकेट खेलेंगे है. 2027 के विश्व कप में भी विराट खेलते हुए नजर आने वाले है. विराट और मेरे बीच का तालमेल काफी अच्छा है. विराट जब 10 साल का भी नहीं था तब से मैं उसे अच्छे से जानता हूं. मुझे उसके साथ 26 वर्षों से ज्यादा हो गए है. इसीलिए मैं कह सकता हूं विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है."

यह भी पढ़ें: 'Gods Plan Baby' IPL 2025 से पहले रिंकू सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, करियर में पहली बार होगा ऐसा

यह भी पढ़ें: Ashwin retirement: "BCCI या ICC को..." अश्विन के संन्यास पर पाकिस्तानी दिग्गज राशिद लतीफ के बयान ने मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com