वर्ष 2016 के दौरान बल्लेबाजी में विराट कोहली ने सभी समकालीनों को पीछे छोड़ दिया...
नई दिल्ली:
भारत में क्रिकेट को 'धर्म' कहा जाता है, और भारतीय प्रशंसक इस खेल के सचमुच इतने दीवाने हैं कि खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा देने से भी नहीं चूकते... अभी कुछ साल पहले तक 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर के हर बार मैदान में उतरने दर्शकों के प्यार और 'भक्ति' की झलक देखने को आसानी से मिल जाती थी, और उनके बाद वही प्यार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी मिला, लेकिन उस तरह की दीवानगी के साथ नहीं, जैसी सचिन के समय हुआ करती थी...
लेकिन अब भारतीय टेस्ट, वन-डे और ट्वेन्टी-20 क्रिकेट टीमों के कप्तान विराट कोहली ठीक उसी दर्जे की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, और उनके मैदान में उतरने पर दर्शक ऐन उसी तरह उत्साहित और रोमांचित नज़र आते हैं, जिस तरह कभी सचिन तेंदुलकर के मैदान में उतरने पर दिखते थे...
इसकी सबसे बड़ी वजह टेस्ट कप्तान के रूप में विराट की शानदार कामयाबी तो है ही, उनकी खुद की शानदार बल्लेबाजी भी इसका प्रमुख कारण रहा है... वर्ष 2016 के दौरान तीनों फॉरमैट - टेस्ट, वन-डे और ट्वेन्टी-20 - मिलाकर विराट कोहली का बल्ला इतना शानदार - और दर्शकों के लिहाज़ से मनोरंजक - तरीके से चला है कि उनके समकालीन सभी क्रिकेटर उनसे पीछे छूट गए... सालभर में दुनियाभर के सभी क्रिकेटरों में न रनों की गिनती में कोई विराट कोहली का मुकाबला कर पाया, और न रन औसत में... आइए पढ़ते हैं, दुनियाभर में किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के तीनों फॉरमैटों में कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा रन बनाए... (टॉप बल्लेबाज़ों की पूरी सूची ख़बर के अंत में पढ़ें...)
भारतीय कप्तान ने वर्ष 2016 के दौरान कुल 37 मैचों की 41 पारियों में 11 बार नाबाद रहकर सात शतकों और 13 अर्द्धशतकों की मदद से 86.5 की औसत से कुल 2,595 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 80.91 रहा... कुल 266 चौकों और 19 छक्कों से सजी इन पारियों में विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन रहा, और वह एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए...
इस सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद इंग्लैंड के जो रूट ने 2016 में खेले 41 मैचों की 55 पारियों में चार बार नाबाद रहकर पांच शतकों और 18 अर्द्धशतकों की मदद से 50.39 की औसत से कुल 2,570 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 73.26 रहा... कुल 270 चौकों और 18 छक्कों से सजी इन पारियों में जो रूट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा, और वह एक बार शून्य पर भी आउट हुए...
लिस्ट में तीसरे स्थान पर दर्ज हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ, जिन्होंने बीते साल में कुल 45 मैचों की 51 पारियों में बल्ला चलाया, और छह बार नाबाद रहकर कुल 2,406 रन ठोके... सात शतकों और 13 अर्द्धशतकों की मदद से बनाए इन रनों के दौरान स्टीवन स्मिथ ने 238 चौके और 24 छक्के भी उड़ाए... स्टीवन का औसत 53.46 और स्ट्राइक रेट 73.53 रहा, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा नाबाद 165 रन, और वह तीन बार बिना खाता खोले भी आउट हुए...
कंगारू टीम के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले डेविड वॉर्नर को वर्ष 2016 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूती में चौथा स्थान हसिल हुआ, क्योंकि उन्होंने 44 मैचों की 52 पारियों में दो बार नाबाद रहकर नौ शतकों और सात अर्द्धशतकों की मदद से 47.48 की औसत से कुल 2,374 रन बनाए... इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.49 पर इस सूची में शामिल सभी खिलाड़ियों में बेहतरीन रहा... इन पारियों में कुल 264 चौके और 36 छक्के मारने वाले डेविड वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 173 रन रहा, और वह एक बार डक पर, यानी शून्य पर आउट हुए...
कीवी टीम के 'रन मशीन' कहे जाने वाले केन विलियमसन ने वर्ष 2016 के दौरान 38 मैचों की 46 पारियों में पांच बार नाबाद रहकर 1,835 रन बनाए और पांचवें स्थान पर रहे... इस साल 118 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले केन विलियमसन ने 44.75 की औसत से 70.93 के स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए दो शतक और 14 अर्द्धशतक भी जड़े... इन पारियों के दौरान सिर्फ एक बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटने वाले केन ने 192 चौके और 15 छक्के भी लगाए...
दक्षिण अफ्रीकी टीम के शानदार बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक इस सूची में छठे स्थान पर हैं, जिन्होंने वर्ष 2016 के दौरान सभी फॉरमैटों में कुल मिलाकर 1,781 रन बनाए... 32 मैचों की 37 पारियों में 178 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ क्विंटन ने 218 चौके और 40 छक्के जड़े, और कुल मिलाकर पांच बार 100 का आंकड़ा पार किया... 53.96 की औसत और 97.37 के दर्शनीय स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन ने नौ बार अर्द्धशतक भी जड़े और कभी शून्य पर आउट नहीं हुए...
भारतीय दौरे पर भी अपने बल्ले से रंग दिखाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने पिछले साल 1,668 रन बनाकर लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया... सिर्फ 28 मैचों की 37 पारियों में पांच बार नाबाद रहकर तीन शतकों और नौ अर्द्धशतकों की मदद से 52.12 की औसत, और 60.02 के स्ट्राइक रेट से खेले बेयरस्टो ने कुल 159 चौके और नौ छक्के भी ठोके... इन पारियों में जॉनी बेयरस्टो का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 167 रन रहा, जबकि वह दो बार शून्य पर भी आउट हुए...
वर्ष 2016 में 30 मैचों की 36 पारियों में 201 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार शतक और नौ अर्द्धशतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम आमला चार बार नाबाद भी रहे, और 48.37 की औसत, और 70.17 के स्ट्राइक रेट से 1,548 रन बनाए... पिछले साल हाशिम आमला दो बार बिना खाता खोले भी पैवेलियन लौटे, लेकिन उन्होंने दर्शकों को 191 चौके और 16 छक्के लगाकर रोमांचित भी किया...
इस लिस्ट में नौवें पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान अज़हर अली मौजूद हैं, जिन्होंने वर्ष 2016 के दौरान सूची में मौजूद टॉप 10 खिलाड़ियों की तुलना में सबसे कम मैच खेले... पिछले ही साल करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के रूप में नाबाद तिहरा टेस्ट शतक ठोकने वाले अज़हर अली ने सिर्फ 22 मैचों की 33 पारियों में तीन बार नाबाद रहकर 51.3 की औसत व 50.85 के स्ट्राइक रेट से 1,539 रन बनाए... साल के दौरान चार शतक और छह अर्द्धशतक ठोकने वाले अज़हर चार बार शून्य पर भी आउट हुए, और कुल 142 चौकों के अलावा नौ छक्के भी जड़े...
वर्ष 2016 के दौरान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में आखिरी स्थान पर हैं कीवी टीम, यानी न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, जिन्होंने पिछले साल 36 मैचों की 43 पारियों में दो बार नाबाद रहकर दो शतकों और 10 अर्द्धशतकों की मदद से 36.87 की औसत से कुल 1,512 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 91.47 रहा... इन पारियों में कुल 174 चौके लगाने वाले गुप्टिल ने सूची में शामिल अन्य सभी नौ क्रिकेटरों को छक्के लगाने के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया, और सबसे ज़्यादा 54 छक्के ठोके... उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा, और वह छह बार शून्य पर भी आउट हुए...
अब देखें वर्ष 2016 के दौरान तीनों फॉरमैट में कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़...
लेकिन अब भारतीय टेस्ट, वन-डे और ट्वेन्टी-20 क्रिकेट टीमों के कप्तान विराट कोहली ठीक उसी दर्जे की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, और उनके मैदान में उतरने पर दर्शक ऐन उसी तरह उत्साहित और रोमांचित नज़र आते हैं, जिस तरह कभी सचिन तेंदुलकर के मैदान में उतरने पर दिखते थे...
इसकी सबसे बड़ी वजह टेस्ट कप्तान के रूप में विराट की शानदार कामयाबी तो है ही, उनकी खुद की शानदार बल्लेबाजी भी इसका प्रमुख कारण रहा है... वर्ष 2016 के दौरान तीनों फॉरमैट - टेस्ट, वन-डे और ट्वेन्टी-20 - मिलाकर विराट कोहली का बल्ला इतना शानदार - और दर्शकों के लिहाज़ से मनोरंजक - तरीके से चला है कि उनके समकालीन सभी क्रिकेटर उनसे पीछे छूट गए... सालभर में दुनियाभर के सभी क्रिकेटरों में न रनों की गिनती में कोई विराट कोहली का मुकाबला कर पाया, और न रन औसत में... आइए पढ़ते हैं, दुनियाभर में किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के तीनों फॉरमैटों में कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा रन बनाए... (टॉप बल्लेबाज़ों की पूरी सूची ख़बर के अंत में पढ़ें...)
निर्विवाद रूप से शीर्ष पर हैं विराट कोहली...
भारतीय कप्तान ने वर्ष 2016 के दौरान कुल 37 मैचों की 41 पारियों में 11 बार नाबाद रहकर सात शतकों और 13 अर्द्धशतकों की मदद से 86.5 की औसत से कुल 2,595 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 80.91 रहा... कुल 266 चौकों और 19 छक्कों से सजी इन पारियों में विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन रहा, और वह एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए...
दूसरे स्थान पर जो रूट ज़्यादा पीछे नहीं...
इस सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद इंग्लैंड के जो रूट ने 2016 में खेले 41 मैचों की 55 पारियों में चार बार नाबाद रहकर पांच शतकों और 18 अर्द्धशतकों की मदद से 50.39 की औसत से कुल 2,570 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 73.26 रहा... कुल 270 चौकों और 18 छक्कों से सजी इन पारियों में जो रूट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा, और वह एक बार शून्य पर भी आउट हुए...
कंगारू कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं तीसरे पायदान पर...
लिस्ट में तीसरे स्थान पर दर्ज हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ, जिन्होंने बीते साल में कुल 45 मैचों की 51 पारियों में बल्ला चलाया, और छह बार नाबाद रहकर कुल 2,406 रन ठोके... सात शतकों और 13 अर्द्धशतकों की मदद से बनाए इन रनों के दौरान स्टीवन स्मिथ ने 238 चौके और 24 छक्के भी उड़ाए... स्टीवन का औसत 53.46 और स्ट्राइक रेट 73.53 रहा, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा नाबाद 165 रन, और वह तीन बार बिना खाता खोले भी आउट हुए...
ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर हैं चौथे स्थान पर...
कंगारू टीम के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले डेविड वॉर्नर को वर्ष 2016 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूती में चौथा स्थान हसिल हुआ, क्योंकि उन्होंने 44 मैचों की 52 पारियों में दो बार नाबाद रहकर नौ शतकों और सात अर्द्धशतकों की मदद से 47.48 की औसत से कुल 2,374 रन बनाए... इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.49 पर इस सूची में शामिल सभी खिलाड़ियों में बेहतरीन रहा... इन पारियों में कुल 264 चौके और 36 छक्के मारने वाले डेविड वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 173 रन रहा, और वह एक बार डक पर, यानी शून्य पर आउट हुए...
पांचवां स्थान हासिल हुआ न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन को...
कीवी टीम के 'रन मशीन' कहे जाने वाले केन विलियमसन ने वर्ष 2016 के दौरान 38 मैचों की 46 पारियों में पांच बार नाबाद रहकर 1,835 रन बनाए और पांचवें स्थान पर रहे... इस साल 118 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले केन विलियमसन ने 44.75 की औसत से 70.93 के स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए दो शतक और 14 अर्द्धशतक भी जड़े... इन पारियों के दौरान सिर्फ एक बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटने वाले केन ने 192 चौके और 15 छक्के भी लगाए...
छठे पायदान पर हैं प्रोटियाज़ के क्विंटन डि कॉक...
दक्षिण अफ्रीकी टीम के शानदार बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक इस सूची में छठे स्थान पर हैं, जिन्होंने वर्ष 2016 के दौरान सभी फॉरमैटों में कुल मिलाकर 1,781 रन बनाए... 32 मैचों की 37 पारियों में 178 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ क्विंटन ने 218 चौके और 40 छक्के जड़े, और कुल मिलाकर पांच बार 100 का आंकड़ा पार किया... 53.96 की औसत और 97.37 के दर्शनीय स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन ने नौ बार अर्द्धशतक भी जड़े और कभी शून्य पर आउट नहीं हुए...
सातवें नंबर पर सूची में इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं जॉनी बेयरस्टो...
भारतीय दौरे पर भी अपने बल्ले से रंग दिखाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने पिछले साल 1,668 रन बनाकर लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया... सिर्फ 28 मैचों की 37 पारियों में पांच बार नाबाद रहकर तीन शतकों और नौ अर्द्धशतकों की मदद से 52.12 की औसत, और 60.02 के स्ट्राइक रेट से खेले बेयरस्टो ने कुल 159 चौके और नौ छक्के भी ठोके... इन पारियों में जॉनी बेयरस्टो का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 167 रन रहा, जबकि वह दो बार शून्य पर भी आउट हुए...
आठवें स्थान पर हैं दक्षिण अफ्रीकी 'दीवार' हाशिम आमला...
वर्ष 2016 में 30 मैचों की 36 पारियों में 201 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार शतक और नौ अर्द्धशतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम आमला चार बार नाबाद भी रहे, और 48.37 की औसत, और 70.17 के स्ट्राइक रेट से 1,548 रन बनाए... पिछले साल हाशिम आमला दो बार बिना खाता खोले भी पैवेलियन लौटे, लेकिन उन्होंने दर्शकों को 191 चौके और 16 छक्के लगाकर रोमांचित भी किया...
सूची में पाकिस्तान के एकमात्र खिलाड़ी हैं कप्तान अज़हर अली...
इस लिस्ट में नौवें पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान अज़हर अली मौजूद हैं, जिन्होंने वर्ष 2016 के दौरान सूची में मौजूद टॉप 10 खिलाड़ियों की तुलना में सबसे कम मैच खेले... पिछले ही साल करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के रूप में नाबाद तिहरा टेस्ट शतक ठोकने वाले अज़हर अली ने सिर्फ 22 मैचों की 33 पारियों में तीन बार नाबाद रहकर 51.3 की औसत व 50.85 के स्ट्राइक रेट से 1,539 रन बनाए... साल के दौरान चार शतक और छह अर्द्धशतक ठोकने वाले अज़हर चार बार शून्य पर भी आउट हुए, और कुल 142 चौकों के अलावा नौ छक्के भी जड़े...
टॉप 10 में मार्टिन गुप्टिल को भी मिली जगह...
वर्ष 2016 के दौरान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में आखिरी स्थान पर हैं कीवी टीम, यानी न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, जिन्होंने पिछले साल 36 मैचों की 43 पारियों में दो बार नाबाद रहकर दो शतकों और 10 अर्द्धशतकों की मदद से 36.87 की औसत से कुल 1,512 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 91.47 रहा... इन पारियों में कुल 174 चौके लगाने वाले गुप्टिल ने सूची में शामिल अन्य सभी नौ क्रिकेटरों को छक्के लगाने के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया, और सबसे ज़्यादा 54 छक्के ठोके... उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा, और वह छह बार शून्य पर भी आउट हुए...
अब देखें वर्ष 2016 के दौरान तीनों फॉरमैट में कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, सबसे ज्यादा रन, 2016 में सबसे ज्यादा रन, जो रूट, स्टीवन स्मिथ, Virat Kohli, Most Runs, Most Runs In 2016, Joe Root, Steven Smith