
Virat Kohli, Most Fours in IPL: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाना है और इस मुकाबले के परिणाम से तय होगा कि इस सीजन टॉप-2 में रहने वाली टीमें कौन सी होंगी. बेंगलुरु अगर इस मुकाबले में बड़े अंतर से लखनऊ को हरा देती है तो वह इस सीजन का क्वालीफायर खेल सकती है. आरबीसी आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, ऐसे में टीम की कोशिश इस सीजन जीत के सूखे को खत्म करने की होगी. वहीं इस सीजन आईपीएल इतिहास का सर्वकालिक रिकॉर्ड भी टूट सकता है और विराट कोहली ऐसा करने के काफी करीब हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक चौके
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 222 मैचों की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 264 मैचों की 256 पारियों में 756 चौके लगाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास इस सीजन में धवन को पीछे छोड़ने का सुनहरा अवसर है. कोहली को सिर्फ 13 चौकों की और जरूरत है. आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में कोहली कम से कम एक और मुकाबला खेलेंगे यानि अगर बचे दो मुकाबलों में कोहली 13 चौके लगा लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
'एक बार फिर 400 पार'
विराट कोहली ने इस सीजन भी 400 से अधिक का स्कोर किया है. उन्होंने मौजूदा सीजन में अभी तक 12 मुकाबलों में 12 पारियों में 60.88 की औसत और 145.35 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं और वो ऑरेंज कैप के दावेदारों की लिस्ट में बने हुए हैं. कोहली ने इस सीजन सात अर्द्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 51 चौके और 19 छक्के आए हैं. कोहली इस सीजन बेंगलुरु के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय
कोहली अगर मंगलवार को अपनी पारी के दौरान पांच चौके लगा लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 1200 चौके लगाने वाले पहले भारतीय होंगे. टी20 क्रिकेट में अभी तक केवल तीन बल्लेबाज- एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर और जेम्स विंस ही ऐसा कर पाए हैं. कोहली 1200 चौके लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाजी भी बनेंगे. कोहली ने 411 टी20 मैचों में 1195 चौके लगाए हैं. टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम 41.98 की औसत और 134.62 की स्ट्राइक रेट से 13434 रन हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं