
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि विराट कोहली को भारत की कप्तानी सौंपने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को तीनों प्रारूपों में कप्तानी के बोझ से मुक्त किया जाना चाहिए।
अकरम ने कहा, जहां तक छोटे प्रारूपों में कोहली को कप्तान बनाने की बात है, तो मुझे लगता है कि थोड़ा इंतजार किया जाना चाहिए। वह इस समय शानदार फॉर्म में है। पिछले 18 महीने में भारत के लिए लगातार अच्छा खेलता आया है।
अकरम ने कहा, उसे अपने खेल का पूरा मजा लेने देना चाहिए। इस समय उस पर जिम्मेदारी डालना ठीक नहीं है। उस पर टीम चयन मसलों और अन्य फैसलों की जिम्मेदारी नहीं डालनी चाहिए। धोनी के बारे में उन्होंने कहा कि एक प्रारूप में कप्तानी की जिम्मेदारी से फारिग होने पर उसे अपने खेल पर फोकस करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, टी-20 विश्वकप में लगातार तीसरी बार भारत के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने पर धोनी की कप्तानी पर उठ रहे सवालों से मैं हैरान नहीं हूं। उन्होंने कहा, धोनी को बतौर कप्तान अपना आकलन करना चाहिए। तीनों प्रारूपों में कप्तानी का उस पर अतिरिक्त दबाव है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, वसीम अकरम, टीम इंडिया, टीम इंडिया की कप्तानी, Virat Kohli, Wasim Akram, Team India Captaincy