विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

हारे 'शतक वीर' बने कोहली, सचिन और पॉन्टिंग से निकले आगे

हारे 'शतक वीर' बने कोहली, सचिन और पॉन्टिंग से निकले आगे
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: शिखर धवन के आउट होने के बाद टीम इंडिया के 9 विकेट 46 रन के भीतर गिर गए। विराट कोहली हार से निराश जरूर होंगे लेकिन उनके लिए निजी रूप से सीरीज़ बुरी नहीं रही है। आज वे एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए सचिन और रिकी पॉन्टिंग से आगे निकल गए।

25 वां शतक 84 गेंदों में
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर चमका और उन्होंने वनडे में अपना 25वां शतक सिर्फ 84 गेंदों पर पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया में भारत को चारों वनडे में हार जरूर मिली लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि कोहली का बल्ला खामोश नहीं रहा है। विराट ने पर्थ में 97 गेंद पर 91 रन बनाए तो ब्रिसबेन में 67 गेंद पर 58 रन और मेलबर्न में 117 रनों की पारी 117 गेंद पर खेली।

सचिन और रिकी पॉन्टिंग से आगे विराट
विराट ने वनडे में 25वां शतक बनाने के लिए सचिन और रिकी पॉन्टिंग से कम पारी ली हैं। कोहली ने 162 पारियों में 25 शतक बनाए, सचिन ने इतने शतक बनाने के लिए 234 पारियां लीं तो पॉन्टिंग ने 279 पारियां। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वालों की लिस्ट में बड़े नामों में शामिल हो गए। जैक हॉब्स, डेविड गॉवर और विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया में 9 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, शतक वीर, नया रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज, Virat Kohli, 25th Century, New Record, Sachin Tendulkar, Riki Ponting, India-Australia Cricket Series