"तेनु काला चश्मा जचदा ऐ ..." विराट कोहली के किलर लुक ने लूटी महफिल, Video

Virat kohli look viral, विराट कोहली मैच खेले या नहीं खेले लेकिन अपनी उपस्थिति से ही सुर्खियां बटोर पाने में सफल रहते हैं. अब तीसरे वनडे मैच के दौरान कोहली के लुक ने महफिल लूट ली.

कोहली को काला चश्मा में देखकर फैन्स का दिल हुआ गार्डन-गार्डन

विराट कोहली (Virat Kohli) अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कोहली एक ओर जहां अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को अपना दिवाना बना देते हैं तो वहीं अपने स्टाइलिश अंदाज से भी किंग कोहली महफिल लूटने में पीछे नहीं रहते हैं. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कोहली को आराम दिया गया. लेकिन मैच के दौरान कोहली के लुक ने सुर्खियां बटोर ली, दरअसल, मैच के दौरान कोहली डगआउट में काला चश्मा लगाकर बैठे थे. कैमरे पर जैसे ही कोहली की तस्वीर आई फैन्स उनके अंदाज को देखकर गदगद हो गए. कोहली का काला चश्मा वाला लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कोहली के इस कातिलाना लुक की भरपूर तारीफ हो रही है. 

दरअसल, कोहली वनडे सीरीज में केवल एक ही मैच खेल पाए, दूसरे और तीसरे वनडे में किंग कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. पहले वनडे में भारत की पारी के दौरान कोहली बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. दूसरी ओर अब टी-20 सीरीज खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के लिए कोहली और रोहित को आराम दिया गया था. यानी अब कोहली सीधे एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. 

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. भारतीय टीम एशिया कप में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में महामुकाबला खेला जाएगा. 


टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 
भारत
:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार 

वेस्टइंडीज :
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस 

मैच का समय : रात आठ बजे से 

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह