
पाकिस्तानी पर्वतारोही शेहरोज काशिफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 2022 में उन्होंने अपने हीरो विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात की. कोहली ने इस बातचीत में बताया की वह जल्द ही पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्सुक है. नेपाल में एक भारतीय व्यक्ति की मदद से उन्होंने भारतीय क्रिकेट टिम के सुपरस्टार विराट कोहली से बात की. इस वायरल वीडियो के कैप्शन में पाकिस्तानी ट्रेक्टर शेहरोज काशिफ ने विराट कोहली को ‘ग्रेटेस्ट बैट्समैन ऑफ द इरा'कहा.
कैसे हुई कोहली से बातचीत ?
शेहरोज ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के कैप्शन में लिखा की 2022 में वह नेपाल में एक भारतीय व्यक्ति से मिले. उस व्यक्ति ने कहा कि उनके भारतीय क्रिकेट टिम से संबंध है,तो शहरोज ने मजाक में कहा की उनको विराट कोहली से बात करनी है. उस व्यक्ति ने कोहली को मेसेज किया और फिर शेहरोज की वीडियो कॉल पर बात करवाई. बताया जा रहा है कि वह भारतीय व्यक्ति सोहम देसाई है. सोहम देसाई भारतीय क्रिकेट टिम के फिटनेस कोच है. विराट कोहली ने शेहरोज से कहा कि वह आशा करते है कि जल्द ही वह पाकिस्तान आये क्योंकि और भी क्रिकेट टीमें अब पाकिस्तान आने लगी है. कोहली ने काशिफ के घरवालों के हालचाल पूछे और उनको शुभकामनाएं भी दी.
कौन है पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज काशिफ?
शेहरोज काशिफ एक पाकिस्तानी पर्वतारोही हैं, जो 27 जुलाई 2021 को K2 पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए. वह 11 मई 2021 को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पाकिस्तानी बन गए. शेहरोज इंस्टाग्राम पर अपना ट्रैकिंग अनुभव शेयर करते है और उनके लगभग 50 हजार फोलोवर्स है.
कोहली के इस बयान के बाद अब चर्चा यह है कि क्या भारत 2025 में पाकिस्तान के धरती पर चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगा?भारत और पाकिस्तान के बीच तनावों के चलते भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना बंद किया हुआ है. अगले साल फरवरी से मार्च 2025 तक पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: स्पेशल फैंस के लिए विश्व कप को खास बनानी की तैयारी में डिज्नी स्टार, करने जा रही ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं