विज्ञापन
This Article is From May 17, 2024

T20 World Cup: स्पेशल फैंस के लिए विश्व कप को खास बनानी की तैयारी में डिज्नी स्टार, करने जा रही ये काम

जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला विश्व कप स्पेशल फैंस के लिए भी खास होगा और डिज़नी स्टार ने इसके लिए खास तैयारी की है. डिज्नी स्टार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक भारतीय सांकेतिक भाषा और ऑडियो डिस्क्रिप्शन फीड को शामिल करेगा.

T20 World Cup: स्पेशल फैंस के लिए विश्व कप को खास बनानी की तैयारी में डिज्नी स्टार, करने जा रही ये काम
T20 World Cup 2024: स्पेशल फैंस के लिए विश्व कप को खास बनानी की तैयारी में डिज्नी स्टार

जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला विश्व कप स्पेशल फैंस के लिए भी खास होगा और डिज़नी स्टार ने इसके लिए खास तैयारी की है. डिज्नी स्टार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक भारतीय सांकेतिक भाषा और ऑडियो डिस्क्रिप्शन फीड को शामिल करेगा. ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे के अवसर पर डिज़नी स्टार ने इसका ऐलान किया है. डिज़नी स्टार ने इंडिया साइनिंग हैंड्स के सहयोग से आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए एक भारतीय सांकेतिक भाषा फ़ीड की उपलब्धता की घोषणा की है. यह भारत के मैचों, सेमीफाइनल और फाइनल सहित 10 मैचों के लिए लागू होगा. कंपनी डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईएसएल फ़ीड के साथ-साथ एक ऑडियो डिस्क्रिप्शन फ़ीड भी देगा. ऑडियो डिस्क्रिप्शन टीवी और डीवीडी पर एक अलग भाषा ट्रैक के रूप में आता है या सिनेमा या लाइव प्रदर्शन में ऑडियो विवरण उपकरण का उपयोग करके एक्सेस किया जाता है. यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो अंधे और दृष्टिबाधित हैं और प्रिंट, सीखने और शारीरिक विकलांगता वाले लोग हैं. यह पहली बार है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को सांकेतिक भाषा और वर्णनात्मक कमेंटरी के साथ प्रसारित किया जाएगा, जिससे क्रिकेट को बधिर, कम सुनने वाले और दृष्टिबाधित फैंस के लिए और अधिक मनोरंजक बनाया जा सकेगा. इसके साथ, डिज़्नी+ हॉटस्टार आईएसएल को लाइव क्रिकेट के लिए उपलब्ध कराने वाला पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बन गया है.

डिज़्नी स्टार की पहल पर टिप्पणी करते हुए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा,"मैं आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारतीय सांकेतिक भाषा और ऑडियो वर्णनात्मक कमेंट्री शुरू करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स और डिज़्नी+ हॉटस्टार की सराहना करता हूं. भारत सरकार एक समावेशी समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह पहल लाखों दिव्यांग खेल प्रेमियों के लिए देखने के अनुभव को बढ़ाएगी."

डिज़्नी+हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा,"हम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को खेल के अधिक प्रशंसकों के लिए उपलब्ध कराने वाली सुलभता सुविधाओं को अपनाने के लिए रोमांचित हैं. यह समावेशिता को बढ़ावा देने और सभी उपयोगकर्ताओं की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है."

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: फ्री में देखना चाहते हैं विश्व कप के मैच, बस करना होगा ये काम

वहीं इसको लेकर इंडिया साइनिंग हैंड्स (आईएसएच न्यूज) के संस्थापक और सीईओ आलोक केजरीवाल ने कहा,"इस फ़ीड ने आईपीएल के दौरान कई दिव्यांग व्यक्तियों में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ावा दिया है. डिज्नी स्टार द्वारा आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए इस पहल को बड़े पैमाने पर जारी रखने के साथ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार दोनों इस फ़ीड का समर्थन कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि यह बधिर और दृष्टिबाधित समुदायों के कई और लोगों के लिए क्रिकेट की रोमांचक दुनिया के दरवाजे खोलेगा. यह सहयोग वास्तव में मेरे दिल के करीब है क्योंकि यह खेल को वास्तव में सुलभ और समावेशी बनाता है."

आईएसएल फ़ीड लाइव स्ट्रीम पर एक अनुवादक की उपस्थिति के माध्यम से बॉल-दर-बॉल व्यापक अपडेट प्रदान करेगा. डिज्नी + हॉटस्टार ऐप के माध्यम से दृष्टिबाधित फैंस इसको आसानी से नेविगेट कर सकेंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में अनुमानित 63 मिलियन बधिरों और 40 मिलियन दृष्टिबाधित व्यक्तियों का समुदाय है. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सीज़न के लिए इन सुविधाओं को सफलतापूर्वक पेश करने के बाद, डिज़नी स्टार इसे भारत के सभी मैचों के साथ-साथ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए उपलब्ध कराएगा.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2024: मुफ्त में अब मोबाइल पर भी देख पाएंगे टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले, डिज्नी+हॉटस्टार के ब्रांड एंबेसडर बने कार्तिक आर्यन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com