विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

विराट कोहली से इंग्लैंड के इस बड़े बल्लेबाज ने मांगे बैटिंग टिप्स, दोनों में श्रेष्ठता को लेकर होती रही है बहस

विराट कोहली से इंग्लैंड के इस बड़े बल्लेबाज ने मांगे बैटिंग टिप्स, दोनों में श्रेष्ठता को लेकर होती रही है बहस
विराट कोहली (दाएं) टीम इंडिया, तो जो रूट इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) का कमाल सिर चढ़कर बोल रहा है. साल 2016 में धूम मचाने के बाद अब साल 2017 की शुरुआत भी उन्होंने धमाकेदार अंदाज में की है. इसका असर देखिए कि उनके फैन्स में जबर्दस्त इजाफा होता जा रहा है, वहीं कई खिलाड़ी उनसे बैटिंग टिप्स भी ले रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान आपने वहां के युवा ओपनर हसीब हमीद के विराट से बैटिंग टिप्स लेने की खबर पढ़ी होगी. हमीद ने भारत से ही अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब विराट कोहली से टिप्स चाहने वालों में इंग्लैंड का ऐसा धुरंधर बल्लेबाज भी शामिल हो गया है, जो उनके समकक्ष ही है और विराट के साथ अक्सर उसकी तुलना होती रहती है. और हां, इस तुलना की वजह से ही टीम इंडिया के फैन्स में शामिल बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर फ्लिंटाफ के बीच ट्विटर पर 'जंग' छिड़ गई थी. आइए जानते हैं कि इंग्लैंड का यह धुरंधर बल्लेबाज कौन है और विराट कोहली से कैसी 'मदद' चाहता है...  (सचिन तेंदुलकर बेस्ट हैं या विराट कोहली, इस बहस में अब कूदा यह पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज)

कुछ साल पहले तक क्रिकेट विशेषज्ञ विश्व क्रिकेट के चार युवा बल्लेबाजों को भविष्य का सितारा बता रहे थे. इनमें न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (Kane Williamson), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) और भारत के विराट कोहली शामिल थे. वास्तव में यह अनुमान कितना सटीक था, आप इसे इसी बात से समझ सकते हैं कि इनमें से तीन (विलियम्सन, स्मिथ, कोहली) अब टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं, वहीं इन सबके बीच विराट कोहली ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. खासतौर से 2016 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कोहली ने जिस तरह से धमाल मचाया उनकी बराबरी पर कोई नहीं पहुंच पाया. कोहली 2016 में तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, वहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार पांच सीरीज जीती हैं और वह 18 टेस्ट मैचों से अजेय है. हालंकि जो रूट भी कमतर नहीं रहे और टेस्ट मैचों  में रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे और पूरे साल उनकी विराट कोहली से तुलना की गई. (इंग्लैंड ने विराट कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी को रोकने का 'उपाय' सचमुच खोज लिया है!)

virat kohli, joe root comparison, india vs england, INDvsENG
विराट कोहली ने साल 2016 में तीनों फॉर्मेट में 2500 से अधिक रन बनाए हैं (फाइल फोटो)

मुझे नहीं मिला अवसर...
पुणे वनडे में विराट कोहली की शानदार पारी (122 रन, 105 गेंद) के बाद अब जो रूट खुद भी विराट कोहली के फैन हो गए हैं. रूट ने विराट की इस पारी के बाद उन्हें लक्ष्य का खूबसूरती से पीछा करने वाला बड़ा बल्लेबाज बताया. साथ ही यह भी कहा कि वह विराट कोहली से मिलकर उनसे बैटिंग के बारे में कुछ अहम टिप्स लेना चाहते हैं. (विराट कोहली का अद्भुत छक्का, जिसका क्रिकेट जगत हो गया है दीवाना... Video)

द गार्डियन ने जो रूट के हवाले से लिखा, 'वह इस गेम में लक्ष्य का पीछा करने वाले सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं. बल्कि यूं कहें कि वह इस मामले में सबसे बेहतर हैं. उनके रिकॉर्ड बताते हैं कि उन्होंने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने के दौरान 15 शतक (चेज में कुल 17 शतक) लगाए हैं. मैं उनके साथ बैठकर इस बारे में चर्चा करना पसंद करूंगा, लेकिन मुझे अभी तक इसका अवसर नहीं मिला है.'
 
joe root century vs ind bcci, India vs England, INDvsENGजो रूट ने साल 2016 में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाए (फाइल फोटो)
हालांकि विराट कोहली भी जो रूट की क्षमताओं से परिचित हैं और उन्होंने भी उनकी प्रशंसा की थी. टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली ने रूट के बारे में कहा था कि वह बेहद शानदार बल्लेबाज हैं.

कोहली ने कहा था, "जो (रूट) एक शानदार बल्लेबाज हैं. मुझे वह बहुत पसंद हैं. वह अपनी बल्लेबाजी को दौरान बहुत पॉजिटिव रहते हैं. वह किसी भी परिस्थिति पर विचार कर अवसर के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं.'

अब दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं...

विराट कोहली ने साल 2016 में तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 2595 रन बनाए हैं और इस मामले में टॉप पर रहे. उनका टॉप स्कोर 235 रन रहा. टेस्ट में विराट के बल्ले से पिछले साल 1215 रन निकले, वहीं वनडे में भी कोहली टीम इंडिया के नंबर 1 बल्लेबाज रहे. विराट ने वनडे में 739 रन ठोके, जबकि टी-20 में 641 रन जड़े.

वहीं जो रूट की बात करें, तो वह 1477 रनों के साथ साल 2016 में टेस्ट मैचों के टॉप स्कोरर रहे हैं. रूट ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान पांच मैचों में 491 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 655 रन बनाए थे. रूट ने साल 2016 में 15 वनडे खेले और 61.23 के औसत से 796 रन बनाए थे, जबकि विराट उनसे पीछे रहे. मतलब रूट भी कोहली की ही तरह अपनी टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ हैं. टेस्ट मैचों में इंग्लैडं के जो रूट और जॉनी बयेरस्टॉ एक ही टीम के ऐसे दो बल्लेबाज रहे, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1400 से अधिक रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इनसे पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, जो रूट, भारत Vs इंग्लैंड, क्रिकेट मैच, टीम इंडिया, Virat Kohli, Joe Root, Amitabh Bachchan, India Vs England, Cricket News In Hindi, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com