INDvsENG : विराट कोहली ने बनाया एमएस धोनी के लिए 'विराट प्लान'

INDvsENG : विराट कोहली ने बनाया एमएस धोनी के लिए 'विराट प्लान'

विराट कोहली को अब तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कप्तानी की जिम्मेदारी से हट चुके महेंद्र सिंह धोनी अब एक बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में खेलेंगे. विराट कोहली ने भी उनके खुलकर खेलने की वकालत की है, लेकिन धोनी किस पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे यह अब भी सवाल बना हुआ है. हालांकि विराट कोहली ने इस संदर्भ में कुछ संकेत दे दिए हैं और इसके लिए उनके पास एक खास प्लान है...

विराट कोहली को टेस्ट के बाद एक और नई ज़िम्मेदारी मिली है और उम्मीद है कि उन्होंने अपना प्लान भी तैयार कर लिया होगा. टीम में युवराज सिंह की वापसी और अजिंक्य रहाणे को मिले मौके ने उनके इरादे जाहिर कर दिए हैं.

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक वनडे और T20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है और अब एक खिलाड़ी के तौर पर वह टीम में खेलेंगे. जाहिर है कप्तान कोहली ने धोनी के लिए भी कुछ खास सोच रखा है...

विराट कोहली कहते हैं, 'अगर मैं उनसे पूछता हूं कि वह किस पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे, तो जैसा मैं धोनी को जानता हूं... वह कहेंगे कहीं भी कर सकता हूं, जैसा आप कहें. पिछले कुछ सालों से धोनी जिस पोजिशन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं...मैं उससे ऊपर उन्हें बल्लेबाज़ी करते देखना चाहता हूं ताकि वह क्रिकेट का पूरा आनंद ले सकें. अगर अपने शुरुआती दिनों की तरह धोनी अपने खेल का पूरा मजा लेते हैं तो टीम इंडिया एक मज़बूत यूनिट बन जाएगी.'

धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. उस वक्त वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वनडे में अपना सर्वाधिक स्कोर नाबाद 183 और 148 रन माही ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए.

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर लंबे समय से धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने की सलाह देते रहे हैं. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली वनडे में धोनी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. हालांकि रांची वनडे में भी वह इसी नंबर पर आए लेकिन अपना जादू नहीं दिखा सके.

अब सवाल है आख़िर पूर्व कप्तान के लिए कौन सी बल्लेबाजी पोजिशन सबसे सही है? रिकॉर्ड पर गौर करें, तो धोनी ने ओपनिंग करते हुए 2 पारियों में 98 रन बनाए हैं. इसमें 1 अर्द्धशतक शामिल है वहीं नंबर 8 की 3 पारियों में धोनी के खाते में 51 रन हैं. उन्होंने सबसे अधिक रन तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर ही बनाए हैं.


मिडिल ऑर्डर में धोनी
पोजिशन        मैच       रन       औसत        100/50
नंबर 3         16        993        82.75         2/6
नंबर 4         26        1223       58.24         1/11  
नंबर 5         59        2320       52.73         3/12

फ़िनिशर के रोल में धोनी
पोजिशन        मैच       रन       औसत        100/50
नंबर 6          112       3613      45.16         1/26
नंबर 7           28       812       47.76         2/5

आंकड़े बताते हैं कि माही मिडिल ऑर्डर में ज्यादा कामयाब रहे हैं. बल्लेबाज़ के तौर पर वो मिडिल ऑर्डर में धमाके कर पाए..  अब कप्तानी का दबाव उन पर नहीं है ऐसे में वो खुलकर खेल सकते हैं. 28 साल के विराट ने भी अपने पहले कप्तान के लिए टीम में सटीक रोल तलाश कर कई सवालों के जवाब दे दिए हैं.

'धोनी की काबिलियत, क्रिकेट के बारे में समझ, क्रिकेट के माहौल को समझना अपने आप में ख़ास है. उनके कंधे से कप्तानी का बोझ हटने से वो अपने करियर में एक बल्लेबाज़ के तौर पर एंजॉय करने वाले हैं. वो पहले की तरह बिना किसी की तीखी नज़रों से गुजरे बिना अपनी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. मैं उनके लिए काफी खुश हूं और यह सोचकर खुश हूं कि वो मुझे सलाह देने के लिए आसपास होंगे.'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com