यह ख़बर 26 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कोहली ने जीत का श्रेय धवन और कार्तिक को दिया

खास बातें

  • भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दबाव में दिखाए गए जज्बे के लिए अपने साथियों की तारीफ करते हुए शुक्रवार को जिम्बाब्वे पर दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत का श्रेय शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को दिया।
हरारे:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दबाव में दिखाए गए जज्बे के लिए अपने साथियों की तारीफ करते हुए शुक्रवार को जिम्बाब्वे पर दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत का श्रेय शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को दिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 65 रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद धवन (116) और कार्तिक (69) ने पांचवें विकेट के लिए 167 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

भारत आखिर में यह मैच 58 रन से जीतने में सफल रहा। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘शुरू में चार विकेट गंवाना अच्छा नहीं था। हमने कुछ गलतियां की। धवन और कार्तिक को श्रेय जाता है क्योंकि इस तरह के विकेट पर खेलना आसान नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘धवन का भाग्य ने साथ दिया लेकिन भाग्य के भी दो पहलू होते हैं। आप यह सोच सकते कि आज मैंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की या फिर यह सोचते हो कि आज मेरा दिन है। धवन से शानदार बल्लेबाजी की। कार्तिक को लेकर दुख है कि वह शतक पूरा नहीं कर पाया और रन आउट हो गया।’’

भारतीय कप्तान ने हालांकि यह मानने से इनकार कर दिया कि टॉस गंवाने से टीम मुश्किल में पड़ गयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘टॉस हारकर हमें पहले बल्लेबाजी भी मिलती है तो यह हमारे बल्लेबाजों के लिए चुनौती है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘हम वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारी टीम नई है और हमें खुद को साबित करना है। हमारे खिलाड़ियों ने आज दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया।’’

कोहली ने गेंदबाजों विशेषकर जयदेव उनादकट की भी तारीफ की। उनादकट ने 41 रन देकर चार विकेट लिये।

उन्होंने कहा, ‘‘उनादकट लंबे कद का गेंदबाज है और उसने सही लेंथ से गेंद कराई। इसके अलावा उसने बड़ी चतुराई से तेजी में बदलाव भी किया। मिश्रा, विनय कुमार, जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी की।’’

जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर ने कहा कि धवन और कार्तिक के बीच की साझेदारी उनकी टीम पर भारी पड़ी। जिम्बाब्वे ने धवन के दो कैच छोड़े जिसका उन्होंने फायदा उठाकर शतक जड़ा और टेलर ने कहा कि टीम पर यह भारी पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत जैसी टीम को यदि आप कोई मौका देते हो तो आपको उसकी कीमत चुकानी पड़ती है। टास जीतना अच्छा था लेकिन उस साझेदारी ने वास्तव में हमें मार दिया।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टेलर ने कहा कि उनके सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और सीनियर खिलाड़ियों को अब जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी। मैदान पर हम काफी धीमे थे और इसका हमें कुछ नुकसान भी हुआ। हमें अगले मैच से पहले इसका हल ढूंढना होगा।’’