
विराट कोहली प्रेक्टिस के दौरान.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने इससे पहले कंगारुओं को लगातार 3 सीरीज में हराया है.
2016 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज में 3-0 से जीती है.
अपने देश में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया है.
पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, सीरीज सील करने उतरेगी टीम इंडिया
दोनों टीमों के खिलाड़ी रविवार को गुवाहाटी पहुंच गए. खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक असमिया तरीके से हुआ. सभी को जापी (असम की पारंपरिक हैट) पहनाई. मैच नए स्टेडियम बारसापारा में होगा. इससे पहले नेहरू स्टेडियम में मैच होते थे. गुवाहाटी में आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2010 में हुआ था. उस वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 रन से हराया था. यानी, गुवाहाटी सात साल बाद किसी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है.
पढ़ें- डेविड वॉर्नर को अभी भी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जोरदार वापसी की उम्मीद
टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें असम के पारंपरिक हैट पहने धवन, मनीष पांडे, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- दूसरा टी20 मैच कल, आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया की निगाह सीरीज जीत पर
कोहली का मिशन नंबर-1
टीम इस समय टेस्ट और वनडे के फॉर्मेट में नंबर वन बन चुकी है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय बेस्ट फॉर्म में हैं. हालांकि कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कम रन बनाए, लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी भी फॉर्म में आकर विरोधी टीम पर आक्रमण कर सकते है. लेकिन इसके बावजूद कोहली के सामने अभी भी एक बड़ी चुनौती है. वह ये है कि कोहली को अब टीम इंडिया को टी-20 में भी नंबर-1 बनाना है. कोहली को भरोसा है कि वो अपनी टीम को टी20 में भी नंबर-1 बनाकर इतिहास रच देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं