
विराट कोहली (Virat Kohli) ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सभी जानते हैं कि कोहली अपनी फिटनेस को लेकर कितना सजर्ग है. ऐसे में उन्होंने एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर कर कोहली ने फैन्स से इसका कैप्शन देने के लिए कहा है. बता दें कि वीडियो में कोहली रनिंग तो कर रहे हैं लेकिन कुछ नए अंदाज में वीडियो में नजर आ रहे हैं. कोहली के इस वीडियो को देखकर फैन्स तो कमेंट कर ही रहे हैं बल्कि दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी कमेंट किए हैं. दोनों दिग्गज क्रिकेटरो ंने कमेंट में कुछ ऐसा लिखा है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वॉर्नर और पीटरसन ने कमेंट ब़ॉक्स में कोहली के इस वीडियो को देखकर 'टिकटॉक (TikTok)' लिखा है. वॉर्नर और पीटरसन के इस कमेंट ने फैन्स के मन में आशंका पैदा कर दी है कि क्या वाकई कोहली अब टिकटॉक पर आ गए हैं. हालांकि अभी कोहली ने खुद इस बात का खुलासा नहीं किया है.
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) June 8, 2020
इस समय कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण पूरे देश में क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर घरों में रहकर अपनी फिटनेस पर वर्क कर रहे हैं. इन सबसे विराट सबसे आगे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में विराट कोहली लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं.
भाग विराट भाग अनलॉक-1 शुरू हो गया है...वरना अनिष्का भाभी अभी भी lockdown समझ के घर का काम कराती रहेंगी..
— सतीश मणि त्रिपाठी (@SatishMtripathi) June 7, 2020
Cheetah's speed pic.twitter.com/5pLCBT68J3
— King Kohli Telugu FC (@KingkohliTFC) June 7, 2020
— Jai Upadhyay (@jay_upadhyay14) June 7, 2020
विराट का इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई में झंडे गाड़ देना उनके कद, ब्रांड और बाजार वेल्यू के बारे में साफ-साफ बताता है. इंस्टोग्राम पोस्ट करने में मु्श्किल से दस से बीस मिनट का समय लगता होगा. और इस एक पोस्ट के लिए विराट कोहली के खाते में 1 लाख, छब्बीस हजार व चार सौ इकतीस पौंड आए. मतलब भारतीय रकम में करीब 1 करोड़ बीस लाख रुपये. यह एक ऐसी रकम है, जो भारत में किसी मल्टीनेशनल कंपनी के सीईओ की होती है. यह अपने आप में रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है, जहां भारत से कोई शख्स इंस्टाग्राम पोस्ट से इतनी बड़ी रकम हासिल कर लेता है
वहीं, दूसरी ओर आईपीएल को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है. यूएई (UAE) ने बीसीसीआई को अपने यहां आईपीएल (IPL) कराने का प्रस्ताव रखा है. कुछ दिनों में क्रिकेट फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. आखिर में इस साल आईपीएल होगा तो क्या यूएई में होगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं