
कोहली को वनडे टीम की कमान 2017 में सौंपी गई थी...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 30वां शतक पूरा किया
कोहली ने शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली
चौथे वनडे में 29वां शतक जड़कर सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया था
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं...
सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं. इसके बाद विराट कोहली और रिकी पोटिंग 30 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद नंबर आता है श्रीलंका के बल्लेबाज सनत जयसूर्या का जिन्होंने वनडे में 28 शतक लगाए हैं. कुमार संगकारा 25 और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 24 शतक के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 194 वनडे मैचों में 32 बार नाबाद रहते हुए 91.76 की स्ट्राइक के साथ 8569 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 45 अर्धशतक समेत 30 शतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और मोहम्मद शमी की बेटी का डांस देख आप भी पड़ जाएंगे हैरत में
अगर टेस्ट की करें तो 60 मैचों की 101 पारियों में कोहली 54.68 की स्ट्राइक के साथ 4658 रन बना चुके हैं. इस दौरान कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 49 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1749 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं