
विराट कोहली इस समय बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेसी से ऊपर पहुंच चुकी हैं विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू
सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे कोहली के फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर हर प्रमोशनल इवेंट पर कमाते हैं पांच लाख डॉलर
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने युवाओं को दी इन चीजों से दूर रहने की सलाह
विराट की यह लोकप्रियता सोशल नेटवर्क में उनके बढ़ते फॉलोअर्स के जरिये भी समझी जा सकती है. दिल्ली के इस क्रिकेटर के ट्विटर पर 20 मिलियन फॉलोअर हैं. इंस्टाग्राम पर यह संख्या 15 मिलियन और फेसबुक पर 36 मिलियन से भी अधिक है. फोर्ब्स की ताजा सूची के अनुसार, कोहली की ब्रांड वैल्यू फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से भी ऊपर पहुंच चुकी है. विराट कमाई में मेसी को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली इंस्टाग्राम पर पर अपने हर प्रमोशनल पोस्ट से पांच लाख डॉलर (करीब 3.2 करोड़ रुपए) कमाते हैं. पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इन पोस्ट से इतनी ही राशि कमाते हैं.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है. टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने है. श्रीलंका टीम भारत में तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला जाना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं