विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2023

RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने ड्रैसिंग रूम में किया फनी डांस, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेज़ करते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली. जिसके चलते बैंगलोर ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. जीत के बाद RCB के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मस्ती भरा डांस करते हुए नज़र आए.

RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने ड्रैसिंग रूम में किया फनी डांस,  देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने ड्रैसिंग रूम में किया फनी डांस
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेज़ करते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली. जिसके चलते बैंगलोर ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. मैच में विराट कोहली व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ओपनिंग की व पहले विकेट के लिए 148 रन की पार्टनरशिप की. 2023 सीज़न के अपने पहले ही मैच में टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वहीं जीत के बाद RCB के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मस्ती भरा डांस करते हुए नज़र आए. जिसमें विराट कोहली ने भी फनी मूव्स किए. जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इसमें उनके साथ फाफ डु प्लेसिस भी नज़र आ रहे हैं.

यहां पर देखें विराट कोहली के मजेदार डांस का वीडियो

बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्डेडियम में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर मे 171/7 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 16.2 ओवर में ही इस टारगेट को चेज़ कर लिया. एक बार फिर चेज़ करते हुए विराट कोहली ने 49 गेंद में 82 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके व 5 शानदार छक्के लगाए. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने भी 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मुंबई की तरफ से अरशद खान व कैमरून ग्रीन को 1-1 विकेट मिला. कप्तान फैफ डु प्लेसी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

इससे पहले मुंबई इंडियस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171/7 रन बनाए थे. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रन बनाए. एक समय शुरूआती विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नज़र आ रही मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलकर टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया.  बैंगलोर की तरफ से करन शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज, रिस टॉपली व हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: