विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2012

कोहली और अश्विन ने की जोनाथन ट्राट से बहस

नागपुर: विराट कोहली ने जोनाथन ट्राट के साथ तीखी बहस की जब अंपायर कुमार धर्मसेना ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के खिलाफ भारत की अपील ठुकरा दी।

ट्राट इंग्लैंड की दूसरी पारी में जब 43 रन बनकार खेल रहे थे तब उन्होंने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की शार्ट गेंद को कट करने का प्रयास किया जिसे महेंद्र सिंह धोनी ने लपक लिया और इसे खुशी में हवा में उछाल दिया। धर्मसेना ने हालांकि धोनी और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों की अपील को ठुकरा दिया।

धर्मसेना के विश्वसनीय अपील ठुकराने के बाद कोहली बल्लेबाज के पास गए और उन्होंने उन्हें कुछ बोला जिसके बाद स्क्वायर लेग अंपायर रोड टकर ने भारतीय कप्तान धोनी को बुलाया और उनसे बात की।

टीवी रीप्ले में भी यह स्पष्ट नहीं था कि गेंद ने ट्राट के बल्ले का किनारा लिया है या नहीं।

बाद में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी ट्राट के साथ बहस की जब यह बल्लेबाज गेंदबाजी छोर पर खड़ा था और इस आफ स्पिनर के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गया।

अश्विन गेंद फेंकने से पहले ही रुक गए और उन्होंने ट्राट को चेतावनी दी कि वह क्रीज से बाहर नही निकलें अन्यथा वह उसे रन आउट कर देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virat Kohli, Ramchandra Ashwin, विराट कोहली, रामचंद्र अश्विन, जोनाथन ट्राट