विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

INDvsENG: मुंबई में कपिल और चेन्‍नई टेस्‍ट में गावस्‍कर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे विराट कोहली!

INDvsENG: मुंबई में कपिल और चेन्‍नई टेस्‍ट में गावस्‍कर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे विराट कोहली!
विराट कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही है (फाइल फोटो)
मुंबई.: भारत और इंग्‍लैंड के बीच कल से मुंबई में शुरू होने वाला चौथा टेस्‍ट मैच टीम इंडिया के लिए एक रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. वैसे तो इस समय जबर्दस्‍त प्रदर्शन कर रही विराट ब्रिगेड से इस टेस्‍ट में जीत की पूरी उम्‍मीद है, लेकिन टीम यदि मैच ड्रॉ करने में भी सफल रही तो 17 टेस्‍ट में अपराजेय रहने के पूर्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लगी.

भारतीय टीम इस समय अब लगातार 17 टेस्ट के अपराजेय रिकॉर्ड की बराबरी से महज एक मैच पीछे है. टीम  ने यह कमाल 1985 से 1987 के बीच किया था. इसकी शुरुआत 14 सितंबर 1985 को श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में ड्रॉ टेस्ट से हुई और नौ मार्च 1987 को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ रहे टेस्ट तक यह सिलसिला चला था. बेंगलूर टेस्‍ट में टीम इंडिया की जीत का यह क्रम टूटा था. पाकिस्तान ने इस टेस्‍ट में 16 रन से जीत दर्ज की. उस अपराजेय अभियान में कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चार जीत दर्ज की थीं और बाकी मैच ड्रॉ रहे थे.

वैसे अभी यह रिकॉर्ड महान ओपनर सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार 18 टेस्ट मैचों में अपराजेय रह चुकी है. कपिल देव इस मामले में सनी से एक कदम पीछे हैं, उनके नेतृत्व में टीम इंडिया लगातार 17 मैचों में अपराजेय थी. विराट यदि चौथे टेस्‍ट को जीतने या ड्रॉ करने में सफल रहे तो इस कारनामे को अंजाम देने में कपिल की बराबरी कर लेंगे.

गौरतलब है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अभी दो टेस्ट और खेलने हैं. इस लिहाज से विराट कोहली के बतौर कप्‍तान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी करने की पूरी संभावना है. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को पिछले वर्ष अगस्त में गाले टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद से टीम इंडिया लगातार 16 मैचों से अपराजेय है. टीम इंडिया का यह क्रम 20 अगस्त 2015 से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में हुए टेस्ट से शुरू हुआ था जो अब तक जारी है.

कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया का पिछले 16 टेस्‍ट का प्रदर्शन

1. बनाम श्रीलंका (अगस्‍त 2015,कोलंबो)
परिणाम : टीम इंडिया 278 रन से जीती

2. बनाम श्रीलंका (अगस्‍त-सितंबर 2015,कोलंबो)
परिणाम : टीम इंडिया 117 रन से जीती

3. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015,मोहाली)
परिणाम : टीम इंडिया 108  रन से जीती

4. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015, बेंगलुरू)
परिणाम : मैच ड्रॉ

5. बनाम दक्षिण अफ्रीका (नवंबर 2015, नागपुर)
परिणाम : टीम इंडिया 124  रन से जीती

6. बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिसंबर 2015, दिल्‍ली)
परिणाम : टीम इंडिया 337  रन से जीती

7. बनाम इंडीज (जुलाई 2016, नॉर्थ साउंड)
परिणाम : टीम इंडिया एक पारी 92 रन से जीती

8. बनाम इंडीज (जुलाई-अगस्‍त 2016, किंगस्‍टन)
परिणाम : मैच ड्रॉ

9. बनाम इंडीज (अगस्‍त 2016,ग्रास आइसलेट)
परिणाम : टीम इंडिया 237 रन से जीती

10. बनाम इंडीज (अगस्‍त 2016, पोर्ट ऑफ स्‍पेन)
परिणाम : मैच ड्रॉ

11. बनाम न्‍यूजीलैंड (सितंबर 2016, कानपुर )
परिणाम : टीम इंडिया 197 रन से जीती

12. बनाम न्‍यूजीलैंड (अक्‍टूबर 2016, कोलकाता)
परिणाम : टीम इंडिया 178 रन से जीती

13. बनाम न्‍यूजीलैंड (अक्‍टूबर 2016, इंदौर)
परिणाम : टीम इंडिया 321 रन से जीती

14. बनाम इंग्‍लैंड (नवंबर 2016, राजकोट)
परिणाम : मैच ड्रॉ

15. बनाम इंग्‍लैंड (नवंबर 2016,विशाखापट्टनम)
परिणाम : टीम इंडिया 246 रन से जीती

16. बनाम इंग्‍लैंड (नवंबर 2016,मोहाली)
परिणाम : टीम इंडिया 8 विकेट से जीती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsइंग्‍लैंड, मुंंबई टेस्‍ट, चौथा टेस्‍ट, विराट कोहली, अपराजेय, कपिल देव, सुनील गावस्‍कर, कप्‍तानी रिकॉर्ड, INDvsENG, Mumbai Test, 4th Test, Virat Kohli, Kapil Dev, Sunil Gavaskar, Captainship Record, Unbeatable
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com