विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो : Twitter)
नई दिल्ली:
इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद कप्तान विराट कोहली इन दिनों हॉलीडे मूड में हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम भी क्रिसमस के लिए ही वापस गई है और वह नए साल में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वापस लौटेगी. इस बीच टीम इंडिया के सितारे भी परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ क्रिसमस से पहले ही उत्तराखंड पहुंचने की खबरे हैं. इसकी पुष्टि उस समय हो गई जब राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया.
विराट कोहली उत्तराखंड के एंबेसेडर भी हैं. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का स्वागत करते हुए लिखा, 'उत्तराखंड में आपका स्वागत है अनुष्का शर्मा, विराट कोहली. आशा करता हूं कि उत्तराखंड की आपकी यह यात्रा यादगार रहेगी...'
फैन्स ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की यह तस्वीर शेयर की है, जिसे उत्तराखंड के एयरपोर्ट की बताया जा रहा है..
विराट कोहली जब अनुष्का के साथ क्रिसमस मनाने के इरादे से उत्तराखंड पहुंचे, तो उन्हें जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर स्पॉट कर लिया गया. कुछ फैन्स ने दोनों की तस्वीरें भी खींची. इन्हीं में से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसे इसी अवसर की बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का ने रविवार को क्रिसमस साथ-साथ मनाया और दोनों नए साल पर भी वहीं रुकेंगे और साथ सेलिब्रेट करेंगे. हालांकि इस बारे में कोई पुष्ट खबर नहीं है.
विराट कोहली ने भी फैन्स को क्रिसमस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं, लेकिन जगह का जिक्र नहीं किया. उन्होंने लिखा, 'सबको मैरी क्रिसमस...'
अनुष्का से ही जुड़े एक मामले में विराट कोहली के ट्वीट को ट्विटर ने साल 2016 का बेस्ट ट्वीट चुनते हुए उसे ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ 2016’ घोषित किया है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने साल के सबसे प्रभावी ट्वीट्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें पीएम मोदी का नोटबंदी के फैसले वाला ट्वीट भी शामिल है, लेकिन अव्वल रहा विराट कोहली का ट्वीट, जिसे ट्विटर ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके बचाव के लिए एक पुरजोर आवाज माना है. आइए जानते हैं कि विराट ने ट्वीट क्या किया था...
विराट ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा, "लगातार बिना रुके अनुष्का शर्मा के पीछे पड़े रहने वालों को शर्म आनी चाहिए... कुछ तो रहम करो... उसने (अनुष्का ने) हमेशा मुझे सकारात्मकता ही दी है..."
इसके साथ ही विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी विस्तृत पोस्ट लिखा, और कहा था, "उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो बेहद लंबे समय से हर गलत और नकारात्मक चीज़ को अनुष्का से ही जोड़ डालते हैं... उन लोगों को खुद को पढ़ा-लिखा कहने में शर्म आनी चाहिए... जब मेरे खेल में मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं, उसका अनुष्का से कोई लेना-देना नहीं है, उसे दोषी ठहराने वालों को शर्म आनी चाहिए... अगर उन्होंने कुछ किया है, तो वह है कि उन्होंने मुझे प्रेरित किया, और हमेशा मुझे सकारात्मकता दी... यह बात मैं बहुत पहले कह देना चाहता था... उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो मज़ाक उड़ाते हैं... और हां, मुझे इस पोस्ट के लिए किसी तरह का सम्मान नहीं चाहिए, बल्कि कुछ तरस खाइए, और उनका (अनुष्का शर्मा का) सम्मान कीजिए... अपनी बहन या गर्लफ्रेंड या पत्नी के बारे में सोचिए, वह कैसा महसूस करेंगी, अगर कोई उनके पीछे पड़ा रहे, और बहुत सहजता से किसी भी समय सार्वजनिक रूप से उनका मज़ाक उड़ाए..."
विराट कोहली उत्तराखंड के एंबेसेडर भी हैं. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का स्वागत करते हुए लिखा, 'उत्तराखंड में आपका स्वागत है अनुष्का शर्मा, विराट कोहली. आशा करता हूं कि उत्तराखंड की आपकी यह यात्रा यादगार रहेगी...'
Welcome to #Uttarakhand @AnushkaSharma @imVkohli Hope you have memorable moments throughout your visit #VisitUttarakhand #UttarakhandTourism
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 24, 2016
फैन्स ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की यह तस्वीर शेयर की है, जिसे उत्तराखंड के एयरपोर्ट की बताया जा रहा है..
विराट कोहली जब अनुष्का के साथ क्रिसमस मनाने के इरादे से उत्तराखंड पहुंचे, तो उन्हें जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर स्पॉट कर लिया गया. कुछ फैन्स ने दोनों की तस्वीरें भी खींची. इन्हीं में से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसे इसी अवसर की बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का ने रविवार को क्रिसमस साथ-साथ मनाया और दोनों नए साल पर भी वहीं रुकेंगे और साथ सेलिब्रेट करेंगे. हालांकि इस बारे में कोई पुष्ट खबर नहीं है.
विराट कोहली ने भी फैन्स को क्रिसमस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं, लेकिन जगह का जिक्र नहीं किया. उन्होंने लिखा, 'सबको मैरी क्रिसमस...'
खास बात यह कि एक समय अनुष्का और विराट के बीच ब्रेकअप की भी खबरे थीं. हालांकि फिलहाल तो सब ठीक है और दोनों हाल ही में युवराज की शादी में थिरकते हुए भी दिखे थे. गोवा में हुई शादी की रस्म में आकर्षण का केंद्र विराट कोहली और कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ही रहे थे. देखें विराट-अनुष्का का डांस VideoMerry Christmas everyone. I hope all of you have a great day.pic.twitter.com/Cs1zAT2ZUM
— Virat Kohli (@imVkohli) December 25, 2016
अनुष्का से ही जुड़े एक मामले में विराट कोहली के ट्वीट को ट्विटर ने साल 2016 का बेस्ट ट्वीट चुनते हुए उसे ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ 2016’ घोषित किया है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने साल के सबसे प्रभावी ट्वीट्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें पीएम मोदी का नोटबंदी के फैसले वाला ट्वीट भी शामिल है, लेकिन अव्वल रहा विराट कोहली का ट्वीट, जिसे ट्विटर ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके बचाव के लिए एक पुरजोर आवाज माना है. आइए जानते हैं कि विराट ने ट्वीट क्या किया था...
विराट ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा, "लगातार बिना रुके अनुष्का शर्मा के पीछे पड़े रहने वालों को शर्म आनी चाहिए... कुछ तो रहम करो... उसने (अनुष्का ने) हमेशा मुझे सकारात्मकता ही दी है..."
इसके साथ ही विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी विस्तृत पोस्ट लिखा, और कहा था, "उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो बेहद लंबे समय से हर गलत और नकारात्मक चीज़ को अनुष्का से ही जोड़ डालते हैं... उन लोगों को खुद को पढ़ा-लिखा कहने में शर्म आनी चाहिए... जब मेरे खेल में मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं, उसका अनुष्का से कोई लेना-देना नहीं है, उसे दोषी ठहराने वालों को शर्म आनी चाहिए... अगर उन्होंने कुछ किया है, तो वह है कि उन्होंने मुझे प्रेरित किया, और हमेशा मुझे सकारात्मकता दी... यह बात मैं बहुत पहले कह देना चाहता था... उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो मज़ाक उड़ाते हैं... और हां, मुझे इस पोस्ट के लिए किसी तरह का सम्मान नहीं चाहिए, बल्कि कुछ तरस खाइए, और उनका (अनुष्का शर्मा का) सम्मान कीजिए... अपनी बहन या गर्लफ्रेंड या पत्नी के बारे में सोचिए, वह कैसा महसूस करेंगी, अगर कोई उनके पीछे पड़ा रहे, और बहुत सहजता से किसी भी समय सार्वजनिक रूप से उनका मज़ाक उड़ाए..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं