अब '360 डिग्री फील्डर' का जलवा, उल्‍टे हाथ से लिया करिश्माई कैच, देखकर यकीन नहीं होगा, Video

viral catch video अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें फील्डर गदब अंदाज में कैच लेता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर आपको होश उड़ जाएंगे.

अब  '360 डिग्री फील्डर' का जलवा, उल्‍टे हाथ से लिया करिश्माई कैच, देखकर यकीन नहीं होगा, Video

viral catch video

catch video viral: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. अब एक  और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें फील्डर गजब अंदाज में कैच लपकता है. उस फील्डर के कैच को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, क्रिकेट में हमने 360* वाले बल्लेबाजों को तो खूब देखा है लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में फील्डर जिस अंदाज में कैच लेता दिखा है, वैसे कैच भले ही कभी किसी को लेते हुए देखा गया हो. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसा अनोखे कैच देखें गए हैं जिसमें फील्डर  हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लेता है लेकिन यह कैच उन सबके बिल्कुल अलग है. वीडियो में आप देखेंगे कि बल्लेबाज शॉट मारने की कोशिश करता है लेकिन गेंद हवा में जाती है. 

'ये करना जरूरी है...', स्मिथ की ओर गेंद फेंकने पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, जबाव ने मचाई सनसनी

नीचे फील्डर  मौजूद रहता है लेकिन कैच लेने के क्रम में फील्डर से गुगली हो जाती है और एक प्रयास में कैच नहीं ले पाता है. ऐसे में फील्डर  दूसरी ओर तीसरी कोशिश भी करता है, लेकिन गेंद को अच्छी तरह से पकड़ पाने में असमर्थ रहता है. ऐसे में फील्डर आखिरी कोशिश करता है और अपने हाथ को अपनी पीठ के पीछे करके आखिर में कैच करने में सफल रहता है. 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. फैन्स भी इस अनोखे कैच को देखकर हैरान हैं. वहीं, फील्डर भी अजीबोगरीब कैच लेने के बाद चौंक जाता है और वहीं मैदान पर बैठकर हैरानी व्यक्त करता रहता है. क्रिकेट फैन्स भी इस वीडियो को देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि ऐसे कैच का लेना किसी करिश्मा से कम नहीं है. 


--- ये भी पढ़ें ---

* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com