catch video viral: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. अब एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें फील्डर गजब अंदाज में कैच लपकता है. उस फील्डर के कैच को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, क्रिकेट में हमने 360* वाले बल्लेबाजों को तो खूब देखा है लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में फील्डर जिस अंदाज में कैच लेता दिखा है, वैसे कैच भले ही कभी किसी को लेते हुए देखा गया हो. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसा अनोखे कैच देखें गए हैं जिसमें फील्डर हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लेता है लेकिन यह कैच उन सबके बिल्कुल अलग है. वीडियो में आप देखेंगे कि बल्लेबाज शॉट मारने की कोशिश करता है लेकिन गेंद हवा में जाती है.
'ये करना जरूरी है...', स्मिथ की ओर गेंद फेंकने पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, जबाव ने मचाई सनसनी