Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विजय हजारे ट्रॉफी में आज मुंबई और सिक्किम के खिलाफ मैच खेला गया जिसमें मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हरा दिया. सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित ने 62 गेंद पर शतक पूरा कर किया और 155 रन बनाकर आउट हुए. सिक्किम ने मुंबई को 237 रनों का टारेगट दिया था जिसे मुंबई ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया, दूसरी ओर विराट ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ धमाकेदार शतक ठोक दिया है. कोहली ने केवल 85 गेंद पर अपना सैकड़ा पूरा किया. इसके अलावा बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच में बिहार ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है. बिहार के वैभव सूर्यवंशी 190 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे तेज भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया. सकीबुल गनी ने 32 गेंद पर शतक पूरा किया. बिहार की टीम लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन का स्कोर करने वाली टीम बन गई है. बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाए.


Whaaatttt 574 in 50 overs !!!!!!
— DK (@DineshKarthik) December 24, 2025
🤯🤯🤯🤯🤯#VijayHazareTrophy2025 pic.twitter.com/gm1RcKWrLD
FOLLOW LIVE UPDATES OF VIRAT KOHLI, ROHIT SHARMA AND OTHERS' VIJAY HAZARE TROPHY MATCHES BELOW
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को रौंदा
बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों से रौंद दिया है. वैभव सूर्ववंशी, आयुष लोहारुका और साकिबुल गनी की शतकीय पारियों के दम पर बिहार ने 50 ओवर में 574 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में अरुणाचल की टीम 177 रनों पर सिमट गई. बिहार के लिए आकाश राज और सूरज कश्यप ने 3-3 विकेट झटके. अरुणाचल के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कामाश यांगफो रहे. (स्कोरकार्ड)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली आउट
विराट कोहली को जाना होगा. उनकी मैराथन पारी का अंत हुआ. 101 गेंदों में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. कोहली ने 131 रन बनाए. कोहली की पारी से दिल्ली जीत के करीब है. दिल्ली को जीत के लिए 299 का लक्ष्य मिला है. 33.2 ओवर में उसका स्कोर 276/3 है.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: गुजरात ने सर्विसेज को हराया
गुजरात ने सर्विसेज को 8 विकेट से हरा दिया है. सर्विसेज 184 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. सर्विसेज के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज नकुल शर्मा रहे. नकुल शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली. जबकि मोहित अहलावत ने 35 रन बनाए. गुजरात के लिए अरज़ान नागवासवल्ला ने 4 विकेट झटके. जबकि रवि बिश्नोई ने 3 विकेट निकाले. 185 का लक्ष्य गुजरात के लिए मुश्किल नहीं था. आर्या देशाई ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली. वहीं उर्विल पटेल ने 37 और अभिषेक देशाई ने 36 रन बनाए. (स्कोरकार्ड)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: जीत की ओर दिल्ली
दिल्ली को जीत के लिए अब 20 ओवर में 54 रन चाहिए. कोहली अभी भी क्रीज पर खड़े हैं. कोहली 94 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर उनके साथ नीतीश राणा हैं, जो अर्द्धशतक जमा चुके हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: कुछ ऐसे कोहली ने जमाया शतक
Kohli gets to his century with a crash, bang, wallop. Nonchalant celebrations too. pic.twitter.com/qSWwJAbQZD
— Shashank Kishore (@captainshanky) December 24, 2025
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates:कोहली का शानदार शतक
विराट कोहली का 58वां लिस्ट ए शतक
लिस्ट A में सबसे ज़्यादा शतक
60 - सचिन तेंदुलकर
58 - विराट कोहली*
44 - ग्राहम गूच
40 - ग्रीम हिक
39 - कुमार संगकारा
37 - रोहित शर्मा
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली ने भी जमाया शतक
रोहित के बाद अब कोहली ने भी शतक ठोक दिया है. कोहली ने 85 गेंद पर अपना शतक पूरा किया अपनी पारी में कोहली ने अबतक 11 चौके और तीन छक्के लगाए हैं.
दिल्ली 225/2 (28.1 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: शतक से 3 रन दूर कोहली
आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में कोहली शतक से 3 रन दूर हैं. कोहली ने 88 रन बना लिए हैं.
दिल्ली 205/2 (26.4 ओवर), टारगेट 299 रन
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित के शतक से जीता मुंबई
मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने 30.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सिक्किम ने 50 ओवर में 236 रन बनाए थे, मुंबई की ओर से रोहित ने 155 रन की पारी खेली और टीम के जीत दिला दी.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली अब शतक की ओर
दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने शतक के करीब हैं. कोहली इस समय 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और तीन छक्के लगाए हैं.
दिल्ली 190/2 (25 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्म 155 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा 155 रन बनाकर आउट हुए हैं. रोहित ने अपनी पारी में 18 चौके और 9 चौके लगाए हैं. रोहित ने 94 गेंद पर अपना शतक पूरा किया है. रोहित के रूप में मुंबई को दूसरा झटका लगा है.
मुंबई 229/2 (29.4 ओवर), टारगेट 237
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्मा के 150 रन पूरे
हिट मैन रोहित ने 91 गेंद पर 150 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने 9 छक्के और 17 चौके जड़े हैं. सिक्किम के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ खो सी गई है. मुंबई जीत के करीब है.
मुंबई 221/1 (28.4 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मुंबई के 202 रन पूरे
मुंबई के 202 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा 135 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 83 गेंद पर135 रन ठोक दिए हैं. अपनी पारी में हिट मैन ने 14 चौके और 9 छक्के उड़ाए हैं.
मुंबई 203/1 (27.1 ओवर), टारगेट 237 रन
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली 62 रन पर
उधर आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं. कोहली ने 57 गेंद पर 62 रन बना लिए हैं, कोहली ने 7 चौका और एक छक्का लगाया है.
दिल्ली 156/2 (20 ओवर) टारगेट 299 रन
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित पहुंचे 120 रन पर
रोहित शर्मा 120 रन पर पहुंच चुके हैं. 73 गेंद पर हिट मैन ने 120 रन बना लिए हैं. रोहित के बल्ले से अबतक 12 चौके और 8 छक्के निकले हैं. रोहित के साथ क्रीज पर मुशीर खान मौजूद हैं. मुशीर खान ने 19 गेंद पर 21 रन बनाए हैं. मुंबई ने अबतक 185/1 (25 ओवर) टारगेट 237 रन
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित की धुआंधार बल्लेबाजी, 37वां लिस्ट ए शतक
लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह 37वां शतक है. रोहित की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक
◎ 60: सचिन तेंदुलकर (538)
◎ 57: विराट कोहली (329)
◎ 44: ग्राहम गूच (601)
◎ 40: ग्रीम हिक (630)
◎ 39: के संगकारा (501)
◉ 37: रोहित शर्मा (339)
◎ 34: रिकी पोंटिंग (445)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली का भी अर्धशतक
दूसरी ओर विराट कोहली भी अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं, आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में कोहली इस समय 46 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद हैं. लाइव स्कोर
दिल्ली 140/2 (22.0 ओवर), टारगेट 299 रन
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित का तूफानी शतक, मु्ंबई की धमाकेदार बल्लेबाजी
What a shot. Rohit Sharma brother is batting like a dream these days. pic.twitter.com/WZmw6Wi4w8
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) December 24, 2025
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित का 62 गेंद पर शतक
रोहित शर्मा ने 62 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया है. फैन्स गदगद हैं, रोहित ने अबतक अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए हैं.
मुंबई 154/1 (21.2 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शतक से एक रन दूर
रोहित शर्मा 99 रन पर खेल रहे हैं. अपने शतक की ओर, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के खिलाफ विराट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित के साथ अब क्रीज पर मुशीर खान हैं .
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मुंबई का गिरा पहला विकेट
अंगकृष रघुवंशी 38 रन बनाकर आउट हुए हैं. मुंबई का पहला विकेट गिरा है.
मुंबई 141/1 (19.4 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्मा शतक से 4 रन दूर
रोहित शर्मा शतक से 4 रन दूर हैं, रोहित 96 रन पर पहुंच गए हैं.
मुंबई 135/0 (18.2 ओवर), टारगेट 237 रन
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates:रोहित शर्मा का तूफान
The pull shot from Rohit Sharma at SMS stadium Jaipur.🔥🥵 pic.twitter.com/CNvkA4xsPy
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 24, 2025
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्मा शतक की ओर
रोहित शर्मा शतक की ओर हैं. रोहित 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. फैन्स गदगद हैं.
मुंबई 123/0 (17.4 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मुंबई के 100 रन पूरे
मुंबई के 100 रन पूरे हो हैं, मुंबई ने अबतक 16 ओवर में 109 रन बना लिए हैं. रोहित 48 गेंद पर 77 रन बनाकर नाबाद हैं. अंगकृष रघुवंशी 29 रन बनाकर नाबाद हैं, मुंबई को जीत के लिए 237 रन बनाने हैं.
मुंबई 110/1 (16.2 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: शतक की ओर बढ़ रहे हिट मैन
सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा शतक की ओर बढ़ रहे हैं. फैन्स गगदद हैं. रोहित ने अबतक 41 गेंद पर 67 रन बना लिए हैं.
मुंबई 95/0 (14.1 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोको मैदान पर
दिल्ली की ओर से विराट कोहली खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेल रहे हैं.
रोहित इस समय 56 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली 28 रन बनाकर नाबाद हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मैच में कोहली का धमाका
विराट कोहली आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली ने अबतक 15 गेंद पर 27 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्के जमा चुके हैं.
दिल्ली 55/1 (7 ओवर) टारगेट 299
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित ने 27 गेंद पर ठोका अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 27 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर दिया है, मुंबई की टीम ने तेज गति से रन बनाने का कमाल किया है.
मुंबई 67/0 (9.2 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मुंबई के 50 रन पूरे
रोहित के साथ ओपनिंग में अंगकृष रघुवंशी ओपनिंग कर रहे हैं, खासकर रोहित शर्मा आक्रामक अंदाज में रन बटोर रहे हैं. रोहित ने अबतक 44 रन बना लिए हैं,
मुंबई 57/0 (8.2 ओवर) टारगेट 237 रन
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजी
रोहित शर्मा सिक्किम के खिलाफ मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित ने अबतक अपनी पारी में 17 गेंद खेलकर 28 रन बना लिए हैं जिसमें 4 चौके और तीन छक्के लगा दिए हैं,
मुंबई 42/0 (6.3 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित की बल्लेबाजी शूरू
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने अबतक 11 गेंद पर 14 रन बना लिए हैं. जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं.
मुंबई 20/0 (4.0 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: अब रोहित शर्मा करेंगे बल्लेबाजी
अब सबकी नजर रोहित शर्मा पर होगी. मुंबई की टीम को जीत के लिए 237 रन बनानें होंगे.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates:सिक्किम ने मुंबई को दिया 237 रन का टारगेट
सिक्किम ने 50 ओवर में 236/7 का सम्मानजनक स्कोर बनाया है, मुंबई को मैच जीतने के लिए 237 रन बनाने होंगे, अब रोहित शर्मा की बल्लेबाजी होगी शुरू.
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्मा को देख फैन्स गदगद
सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को देखकर फैन्स गदगद हैं.
Rohit Sharma showing his class in the field at the SMS Stadium, Jaipur.🔥 pic.twitter.com/pi2iYI7EsA
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 24, 2025
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: बिहार की टीम ने 574 रन 6 विकेट पर बनाए
अरुणाचल प्रदेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बिहार की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाए. बिहार का यह विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर है. बिहार की ओर से वैभव ने 190 रन, बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने 40 गेंद पर 128 रन बनाए तो वहीं, आयुष लोहारुका ने 116 रन की पारी खेली.
बिहार 574/6 (50 ओवर) vs अरुणाचल प्रदेश
Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: साकिबुल गनी ने रचा इतिहास
बिहार के कप्तान साकिबुल गनी लिस्ट ए में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया है. साकिबुल गनी ने केवल 32 गेंद पर शतक ठोक दिया है. इसी मैच में वैभव ने 36 गेंद पर शतक लगाया था.
Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार की टीम का स्कोर 500 के पार हो गया है.
बिहार की टीम अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. बिहार ने अबतक 511 रन बना लिए हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार बढ़ रहा 500 की तरफ
बिहार की टीम अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 500 की तरफ बढ़ रहा है. अबतक 44.1 ओवर में बिहार ने 481 रन तीन विकेट पर बना लिए हैं. लाइव स्कोर
Vijay Hazare Trophy LIVE: रोहित शर्मा को देखने के लिए फैन्स काफी संख्या में स्टेडियम पहुंचे हैं
Nearly 10,000 spectators at the Sawai Mansingh Stadium...
— Shayan Acharya (@ShayanAcharya) December 24, 2025
Huge chants for Rohit Sharma. @sportstarweb pic.twitter.com/DnEiQOPPRk
Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्ली और आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश की टीम ने अबतक 2 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं. जानें लाइव अपडेट्स
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई बनाम सिक्किम
सिक्किम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, 20 ओवर में 89/2 का स्कोर बनाया है. फैन्स रोहित शर्मा की बैटिंग देखने के लिए बेताब हैं.
Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार के वैभव सूर्यवंशी 190 रन बनाकर आउट
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी 190 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बिहार की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. बिहार का स्कोर 282/2 (30 ओवर)
Vijay Hazare Trophy LIVE: वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शतक
वैभव सूर्यवंशी ने केवल 36 गेंद पर शतक ठोक दिया है, वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया है.
Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 25 गेंद पर ठोका पचासा
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 25 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है. अपनी पारी में वैभव ने 8 चौके औऱ 2 छक्के लगाए हैं. इस मैच में
बिहार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अरुणाचल प्रदेश (प्लेइंग इलेवन): कामशा यांगफो (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यांश सिंह, तेची नेरी, तदाकमल्ला मोहित, नीलम ओबी, नबाम टेम्पोल, आदित्य वर्मा, धीरज एंटिन, तेची सानिया, मिबोम मोसु, तेची डोरिया
बिहार (प्लेइंग इलेवन): वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी (कप्तान), आयुष लोहारुका (विकेटकीपर), मंगल महरौर, पीयूष सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया
Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई और सिक्किम टीम की प्लेइंग इलेवन
मुंबई (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डीसूजा
सिक्किम (प्लेइंग इलेवन): ली योंग लेप्चा (कप्तान), आशीष थापा (विकेटकीपर), अमित राजेरा, रॉबिन लिंबू, गुरिंदर सिंह, क्रांति कुमार, पलजोर तमांग, अंकुर मलिक, के साई सात्विक, एमडी सप्तुल्ला, अभिषेक केआर शाह
Vijay Hazare Trophy LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली: ऋषभ पंत, प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, विराट कोहली, आयुष बडोनी, नितीश राणा, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी
आंध्र प्रदेश: नीतीश कुमार रेड्डी, केएस भरत, रिकी भुई, अश्विन हेब्बार, एसके रशीद, हेमंत रेड्डी, केएस राजू, त्रिपुराना विजय, सौरभ कुमार, पीवीएसएन राजू, एसडीएनवी प्रसाद
Vijay Hazare Trophy LIVE: आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस
आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में किंग कोहली भी मैदान पर हैं. फैन्स एक बार फिर कोहली को लोकल क्रिकेट में देखकर गदगद हैं