विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2012

वीडियोकान डी2एच बना किंग्स इलेवन का आधिकारिक प्रायोजक

चंडीगढ़: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के लिए वीडियोकान डी2एच, किंग्स इलेवन पंजाब का आधिकारिक प्रायोजक बन गया है। किंग्स इलेवन टीम की जर्सी पर वीडियोकान डी2एच का लोगो दिखेगा।

किंग्स इलेवन के मुख्य संचालन अधिकारी अरविंदर सिंह ने कहा, "हमें वीडियोकान डी2एच को अपना आधिकारिक सहयोगी बनाते हुए प्रसन्नता हो रही है। हम वीडियोकोन के जुड़ाव से बेहद आशान्वित हैं क्योंकि दोनों ब्रांड किंग्स इलेवन एवं वीडियोकान डी2एच युवा होने के साथ प्रशंसकों के मनोरंजन में विश्वास रखते हैं। हमें उम्मीद है कि समय बीतने के साथ यह जुड़ाव और भी मजबूत होगा।"

वीडियोकान समूह के निदेशक सौरभ धूत ने कहा कि भारत में किक्रेट धर्म की तरह है और आईपीएल इसे अपने संक्षिप्त स्वरूप के कारण बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने में सहायता कर रहा है।

उन्होंने कहा, "वीडियोकान डी2एच पहले भी आईपीएल से जुड़ा रहा है और इस बार हमने किंग्स इलेवन से गठबंधन किया है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Videocon, Kings Elevan Sponsor, वीडियोकॉन, किंग्स इलेवन, प्रायोजक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com