विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

'आखिर माजरा क्या है?' जडेजा के कंधे पर हाथ रखकर समझाते दिखे CSK सीईओ, Video वायरल

Ravindra Jadeja Dhoni: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ सीएसके सीईओ कासी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कासी विश्वनाथन टीम के दिग्गज क्रिकेटर जडेजा के साथ काफी देर कर बात कर रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये बातें चल रही है कि धोनी और उनके बीच कुछ ठीक नहीं है. 

'आखिर माजरा क्या है?' जडेजा के कंधे पर हाथ रखकर समझाते दिखे CSK सीईओ, Video वायरल
Kasi Viswanathan

Ravindra Jadeja Dhoni: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ सीएसके सीईओ कासी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कासी विश्वनाथन टीम के दिग्गज क्रिकेटर जडेजा के साथ काफी देर कर बात कर रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये बातें चल रही है कि धोनी और उनके बीच कुछ ठीक नहीं है.  वैसे, मैच के दौरान धोनी और जडेजा एक दूसरे से सही अंदाज में बातें करते हुए भी नजर आए थे. इसके अलावा मैच के बाद धोनी ने जडेजा की तारीफ भी की थी.

धोनी ने जडेजा को लेकर कहा था,  कि अगर जड्डू को ऐसी पिच मिलती है जो उसकी गेंदबाजी को मदद करती है तो उसे मारना बहुत कठिन होता है. उनकी गेंदबाजी ने खेल बदल दिया था. मत भूलिए मोइन के साथ उनकी साझेदारी.. हम एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है.

बता दें कि इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जडेजा की खूब धुनाई हुई थी. मैच के बाद धोनी और जडेजा काफी देर तक एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए थे. उसी तस्वीर और वीडियो को देखकर लोगों ने जडेजा-धोनी को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया पर फैला दी. 

वहीं, जडेजा ने गुजरात के खिलाफ पहले क्वालीफायर में मुश्किल पिच पर बैटिंग करते हुए 16 गेंद पर 22 रन की पारी खेली थी, जिसके कारण सीएसके किसी तरह से 172 रन बना पाने में सफल रही. मैच में जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. अब 28 मई को सीएसके की टीम आईपीएल फाइनल खेलने वाली है. यह 10वीं बार है जब सीएसके आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: