
Salman Khan And Other Celebs Played Cricket: भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के लिए मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में राजनेताओं और अभिनेताओं के बीच एक टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया, जिसमें अर्जुन कपूर, सलमान खान, सोहेल खान, सुनील शेट्टी जैसे सितारे शामिल हुए. इसी मैच से 70 वर्षीय अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विकेट लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसकी खुशी उन्होंने कैप्शन में जाहिर की.
क्रिकेट मैच का एक वीडियो अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह मैदान में बॉलिंग करवाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैंने एक विकेट लिया. भारत में #तपेदिक (टीबी) के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए नेता बनाम अभिनेता के बीच एक दोस्ताना #क्रिकेट मैच खेला! इस महत्वपूर्ण कारण का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए दोनों टीमों के आयोजकों और खिलाड़ियों, प्रिय #अनुरागठाकुर और #सुनीलशेट्टी का धन्यवाद! वैसे यह एक ऑफ स्पिन थी, जिस पर बल्लेबाज चौका मारना चाहता था लेकिन कैच हो गया!. अपनी प्रतिभा का एक और पहलू दिखा रहा हूं! जय हो!
इस मैच में सलमान खान भी पहुंचे थे, जिनका फ्रैश लुक फैंस का ध्यान खींच रहा है. कुछ तस्वीरों में वह सुनील शेट्टी के साथ पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद फैंस तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह मैच अनुराग ठाकुर की अगुआई वाली लीडर्स इलेवन और सुनील शेट्टी की कप्तानी वाली एक्टर्स इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अभिनेता सलमान खान, सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत और पूर्व सांसद प्रीतम मुंडे भी शामिल थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं