
- ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में आकाश दीप ने नाइटवॉचमैन के रूप में 94 गेंदों पर 66 रन बनाए
- आकाश दीप ने करीब बारह वर्षों बाद दूसरे भारतीय नाइटवॉचमैन के रूप में अर्द्धशतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया
- इससे पहले अमित मिश्रा ने साल 2011 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी
Akash Deep's record: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट (Eng vs Ind 5th Test) के दिन नाइटवॉचमैन आकाश दीप (Akash Deep's half century) की 94 गेंदों पर 66 रन की पारी कितनी अहम साबित होगी, यह तो बाद में ही पता चलेगी, लेकिन इसे करोड़ों भारतीय फैंस भूलेंगे कभी नहीं. एक ऐसे समय जब टीम इंडिया (Team India) सीरीज में बराबरी के लिए करो या मरो की लड़ाई लड़ रही है, तब दूसरे दिन शुक्रवार को नाइट वॉचमैन के रूप में नंबर-4 पर बैटिंग करने आए आकाश शानदार 66 रन बनाकर बहुत ही अहम योगदान दिया.
करीब 12 साल बाद हुआ ऐसा
इसी के साथ ही आकाश ने करीब 12 साल के बाद एक रिकॉर्ड पारी खेली. मतलब 12 साल बाद सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय नाइट वॉचमैन रहे, जिन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. उसने पहले अमित मिश्रा ने साल 2011 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 84 रन बनाए थे. बहरहाल, आकाश दीप ने इस बेहतरीन पारी से ड्रेसिंग में साथी खिलाड़ियों को गदगद करने के साथ ही फैंस के दिल भी जीत लिए.
पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने आकाश दीप को अपनी स्टाइल में सराहा
Very well played Akashdeep 👏🏻😄 #ENGvIND pic.twitter.com/bhBdvwrQsp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 2, 2025
अब जब मुस्कुराने वाला शख्स गौतम गंभीर हो, तो फिर कहने को कुछ बचता नहीं है
Smiling Gautam Gambhir after Akashdeep reached his fifty. 😄 pic.twitter.com/fdOlyI4oOo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 2, 2025
रचनात्मक कलाकारों का अंदाज हमेशा से ही बहुत ही निराला होता है
Gambhir showing Akash Deep's batting to Sai Sudarshan. pic.twitter.com/VG95Ckb8gC
— Azhar Jafri (@zhr_jafri) August 2, 2025
फैंस पुरानी पारियों का भी हवाला दे रहे हैं. आकाश दीप ने दिखाया है कि उनकी बैटिंग कोई तुक्का नहीं है
This isn't the first time Akash Deep has batted so well. He already smacked Pat Cummins in BGT. 🔥
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) August 2, 2025
pic.twitter.com/A8i3Ikw1E4
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं