विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2024

VIDEO: RCB की इस महिला खिलाड़ी की हैरतअंगेज फील्डिंग देख आपको आ जाएगी 'मिस्टर 360' की याद

Georgia Wareham Fielding Video: आरसीबी के फैन्स को एक बार फिर एबी डिविलियर्स की याद आई जब उन्होंने जॉर्जिया वेयरहैम को बाउंड्री पर टीम के लिए रन बचाते हुए देखा.

VIDEO: RCB की इस महिला खिलाड़ी की हैरतअंगेज फील्डिंग देख आपको आ जाएगी 'मिस्टर 360' की याद
RCBW vs DCW: जॉर्जिया वेयरहैम ने लपका शानदार कैच

Georgia Wareham Fielding Video: रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) की ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल 2024 मैच में एक शानदार कैच लपका. जिसकी सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे डब्ल्यूपीएल 2024 का बेस्ट कैच बता रहे हैं. वहीं, कुछ उनकी फील्डिंग की तुलना आईपीएल 2018 में एबी डिविलियर्स द्वारा की गई शानदार फील्डिंग से कर रहे हैं.

गुरुवार को आरसीबी के फैन्स को एक बार फिर एबी डिविलियर्स की याद आई जब उन्होंने जॉर्जिया वेयरहैम को बाउंड्री पर टीम के लिए रन बचाते हुए देखा. वेयरहैम ने अपने अद्भुत प्रयास से एक टीम के लिए रन बनाए. यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.


यह सब दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुआ जब शैफाली वर्मा ने नादिन डी क्लार्क के खिलाफ डीप मिडविकेट पर एक बड़ा छक्का लगाने का प्रयास किया. हालांकि, बाउंड्री के पास, वेयरहैम ने एक निश्चित छक्का बचाने के लिए हवा में उछलकर शानदार फील्डिंग की.


बता दें कि साल 2018 में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच एक आईपीएल मैच के दौरान डिविलियर्स ने भी इसी तरह से बाउंड्री पर लगभग ऐसी ही फील्डिंग की थी.

ये भी पढ़ें- कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने मिलकर टेस्ट में रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: धर्मशाला टेस्ट में जायसवाल इतिहास रचने के करीब, 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाएंगे खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: