विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2023

video: रोहित के "टॉस सीन" का बन रहा मजाक, लेकिन तब मियांदाद शर्मा जी से भी सुपर निकले थे

India vs New Zealand, 2nd ODI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टॉस बाद जो देखने को मिला, वहा कई सालों में एक बार ही देखने को मिलता है. यह घटना वायरल हो रही है

video: रोहित के "टॉस सीन" का बन रहा मजाक, लेकिन तब मियांदाद शर्मा जी से भी सुपर निकले थे
NZ vs IND 2nd ODI: रोहित शर्मा के मामले की तुलना अब मियांदाद की घटना से हो रही है
नई दिल्ली:

India vs New Zealand, 2nd ODI: रायपुर  में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे (Ind vs Nz ) वह नजारा देखने को मिला, जो कई सालों में एक बार ही देखने को मिला है. और जब यह देखने को मिला, तो मानो यह तस्वीर किसी फिल्म का "कॉमेडी सीन" जैसा बन गया! और देखते ही देखते रोहित (Rohit Sharma) का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और आगे भी यह वीडियो देखा जाता रहेगा. दरअसल हुआ यह कि भारत ने टॉस जीता, लेकिन जैसे ही यह बताने का समय आया कि करना क्या है, मानो रोहित की सुईं अटक गई! मतलब रोहित भूल गए कि टॉस जीतकर पहले क्या करना है. इसके बाद रोहित करीब दस से लेकर पंद्रह सेकेंड तक एकदम भावशून्य बन रहे. उनके मुंह से यह नहीं निकला कि पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी. इस दौरान मैच रैफरी पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ और न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लैथम भारतीय कप्तान की ओर देखकर मुस्कुरा रहे थे. और जैसे ही रोहित ने पहले बॉलिंग करने की बात कही, तो यह हंसी दर्शकों और तमाम लोगों से गुजरती हुई कमेंटेटर बॉक्स तक पहुंच गयी और चर्चा का विषय बन गई. और जब रोहित की यह घटना चर्चा का विषय बनी, तो फैंस के एक वर्ग को कई साल पहले जावेद मियांदाद का एक किस्सा याद आ गया, जिसे हम आपके लिए लेकरआए हैं.

SPECIAL STORIES:

 'मैं भूल गया कि...', टॉस होते ही कंफ्यूज हो गए रोहित शर्मा, देखें Video

'भईया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे..', रन आउट को लेकर तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज का उड़ाया मजाक 

इसके बाद तो वही हुआ, जो सोशल मीडिया पर होना था या ऐसी बातों को लेकर होता आया है. रोहित का यह क्लिप देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. उनके इस वीडियो का लोग आनंद ले रहे हैं और रोहित का मजाक बना रहे हैं. इसमें पाकिस्तानी फैंस भी शामिल हैं. लेकिन यह पड़ोसी यह बात भूल जाते हैं कि बात जब इस तरह की घटना की आती है, साल 1981 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद रोहित से भी चार कदम आगे निकल गए थे. 

दरअसल यह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के दौरान टॉस के बाद हुयी घटना थी. टॉस जीतने के बाद जब होस्ट ने मियांदाद ने सवाल पूछा कि वह पहले क्या करना पसंद करेंगे, तो इस पर मियांदाद ने कहा कि वह पहले ड्रेसिंग रूम में जाएंगे और आपको बताएंगे कि पाकिस्तान पहले क्या करेगा. तो मजाक बनाने वाले पाकिस्तानी फैंस और बाकी लोग यह जान लें कि रोहित भी आखिरकार इंसान हैं. बहरहाल, रोहित का भुलक्कड़ अंदाज फैंस के मनोरंजन का अच्छा खासा साधन सोशल मीडिया पर बना हुआ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: