Tilak Varma IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के गेंदबाजों की शुरुआती 10 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद मुंबई इंडियंस (MI) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) की नाबाद 84 रन की आकर्षक पारी की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) की शानदार अर्धशतकीय पारी के कारण मुंबई इंडियंस को आरसीबी के खिलाफ मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 49 गेंद पर 82 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर फाफ डु प्लेसी ने 43 गेंद पर 73 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी को उनके शानदार कप्तानी, शानदार फील्डिंग और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
VIDEO: नया "हेलीकॉप्टर शॉट मास्टर" मिल गया, तिलक वर्मा तो छा गए, प्रचंड शॉट हो रहा वायरल
मैच में जहां दो दिग्गजों ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल किया तो वहीं दूसरी ओर मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने ऐसे समय में बेहतरीन पारी खेली, जब टीम को इसकी ज्यादा जरूरत थी. तिलक ने 46 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में तिलक ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. तिलक की बल्लेबाजी ने जहां फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर उनके परिवार वालों भी अपने तिलक की ऐसी पारी देखकर खुद को रोक नहीं पाए और इसका जश्न मनाते हुए नजर आए.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें तिलक के परिवार वालें अपने तिलक की बल्लेबाजी पर दर्शक दीर्घा में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. परिवार वालों (Tilak Varma's Family) की खुशी ने तिलक की इस पारी को यादगार बना दिया.
What a lovely moment - Tilak Verma's family was over the moon.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2023
Beautiful video! pic.twitter.com/rdKU3XWALj
भले ही मुंबई मैच हार गई लेकिन तिलक की पारी ने साबित कर दिया है कि वो आने वाले क्रिकेट में लंबे रेस के घोड़े हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं