टीम इंडिया कैप सेलेक्टरों से छीनना किसे कहते हैं, इसका बेहतरीन उदाहरण पेश किया है युवा लेफ्टी आतिशी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने, जो विंडीज के खिलाफ बुधवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट (WI vs IND 1st Test) से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. यशस्वी को टीम इंडिया का अगला सुपर स्टार कहा जा रहा है और पिछले एक साल का उनका प्रदर्शन इसे पूरी तरह से प्रमाणित करता है, जो बहुत ही असाधारण रहा है. जो खिलाड़ी अपने करियर में पच्चीस-तीस साल की उम्र में भी हासिल नहीं कर पाते, वह जायसवाल ने 20-21 साल में ही हासिल कर लिया. मतलब घरेलू क्रिकेट में गजब का प्रदर्शन और अब इंडिया कैप पहनने की तैयारी. और मैच से पहले इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात का जिक्र दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के साथ साझा किया.
Memories ✨
— BCCI (@BCCI) July 11, 2023
S
D
Yashasvi Jaiswal & Ruturaj Gaikwad share their precious memories with @msdhoni during their conversation ahead of the first Test
Full Podcast Episode coming on https://t.co/Z3MPyeL1t7 #TeamIndia | #WIvIND | @ybj_19 | @Ruutu1331 pic.twitter.com/cQ7RUGrgs4
गायकवाड़ के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि जब मैं पहली बार धोनी सर से मिला, तो उस मुलाकात के बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब आप किसी ऐसे शख्स से मिलते हो, जिसे आप बचपन से देखते हो, तो यह बहुत ही रोमांचक होता है. मैंने उनसे कहा नमस्ते सर. उन पलों में आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह मेरे लिए एक आशीर्वाद की तरह रहा. यशस्वी बोले कि आप देख रहे हो कि मैं अभी भी शब्द नहीं बोल पा रहा हूं.
इस दौरान गायकवाड़ ने भी कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि उनके साथ सीजन में दो महीने गुजार पाता हूं और अपनी समस्या के लिए कभी भी बात कर सकता हूं. इस ओपनर ने कहा कि मेरे करियर में धोनी एक बड़ा कारक रहे हैं.
भारतीय फैंस की नजर में जायसवाल चढ़ चुके हैं
Yashasvi jaiswal is the next big thing for india
— Ranjay Kumar (@RanjayK73246313) July 11, 2023
वीडियो में गायकवाड़ ने भी धोनी की तारीफ की है
Ruturaj Gaikwad said, "I feel very lucky and fortunate that I can spend time with MS Dhoni. Players are desperate to meet him after the match to gain experience, I'm very lucky to spend 2-3 months every year with him. He's available throughout the year for everyone". pic.twitter.com/QQKxJ70siB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं