विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

video: "मैं क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगा था', चोट के बाद के संघर्ष को बयां किया शाहीन आफरीदी ने

शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) पिछले साल विश्व कप के फाइनल में चोटिल हुए, तो लंबे समय के लिए खेल से दूर चले गए. वह वह पीएसएल के जरिए फिर से वापसी के लिए तैयार हैं.

video: "मैं क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगा था', चोट के बाद के संघर्ष को बयां किया शाहीन आफरीदी ने
पाकिस्तान पेसर शाहीन आफरीदी वापसी के लिए तैयार हैं
नई दिल्ली:

इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तानी पेसर शाहीन आफरीदी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं.साल 2018 में करियर का आगाज करने वाले शाहीन 25 टेस्ट में 99 विकेट चटका चुके हैं. मतलब हर टेस्ट में लगभग चार विकेट, लेकिन हालिया समय में वह घुटने की चोट के कारण काफी लंबे समय से सक्रिय क्रिकेट से बाहर हैं. चोट के कारण ही वह पिछले साल एशिया कप से बाहर रहे. टी20 विश्व कप में आफरीदी ने वापसी की, लेकिन फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ वह फिर चोटिल हो गए. आफरीदी को एंपेंडिक्स के ऑपरेशन से भी गुजरना पड़ा. बहरहाल, सर्जरी और चोट से उबरने के बाद आफरीदी फिर से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के जरिए मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. आफरीदी लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करेंगे और पहले मैच में उनकी टीम मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी. हालांकि, हाल ही में आफरीदी ने खुलासा करते हुए कहा कि वह पुनर्वास कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट छोड़ने वाले थे, लेकिन उन्होंने पुराने वीडियो देख-देखकर खुद को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाए रखा.

SPECIAL STORIES:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में यह भारतीय XI उतरेगी मैदान पर, नजर दौड़ा लें

video: भारतीय बल्लेबाज के जज्बे को दिग्गजों का सलाम, कलायी टूटी, तो लेफ्टी बल्लेबाज बन एक हाथ से चौके भी बटोरे

उन्होंने यू-ट्यूब पर कहा कि ऐसा भी समय था जब मैं क्रिकेट छोड़ना चाहता था. मैं केवल एक ही मांसपेशी पर काम कर रहा था और इसमें सुधार नहीं हो रहा था. पुनर्वास सेशन के दौरान अक्सर ही मैं खुद से कहता था", अब बहुत हो चुका. मैं अब ज्यादा नहीं कर सकता. लेकिन तब मैं यू-ट्यूब पर अपनी गेंदबाजी देखा करता था कि मैंने कितना अच्छा किया था. इस बात ने मुझे प्रोत्साहित किया और मैंने थोड़ा और ज्यादा मेहनत की. शाहीन बोले कि चोट के कारण किसी तेज गेंदबाज का क्रिकेट न खेल पाना बहुत ही हताशापूर्ण होता है. शाहीन ने खेले 32 वनडे मैचों में 62 विकेट लिए हैं, जबकि 47 टी20 मैचों में उन्हें 58 विकेट मिले हैं. पीएसएल का आगाज फरवरी 13 से होने जा रहा है. और उदघाटक मुकाबले में आफरीदी की टीम मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें:

IND-W vs SA-W: भारत को फाइनल में पांच विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जीती महिला त्रिकोणीय सीरीज

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की इस मजबूती को बताया सबसे बड़ी चुनौती

होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: