
नब्बे के दशक में टीवी पर कई मशहूर सीरियल आए, जिन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया. उस समय मल्टीस्टारर सीरियल बनने शुरू हुए थे और बॉलीवुड के सितारे भी टीवी की ओर आने लगे थे. इसी दौरान एक सीरियल आया, जिसका नाम था "जुनून". यह एक टीवी सीरियल था, लेकिन इसमें ज्यादातर ऐसे कलाकार थे जो फिल्मों में काम कर चुके थे. इसका टाइटल सॉन्ग भी फिल्मी अंदाज का था और कहानी भी बिल्कुल फिल्मों जैसी थी. तो चलिए, इस मल्टीस्टारर सीरियल के मजेदार किस्सों के बारे में बात करते हैं.
जुनून - रिश्तों की उलझन पर आधारित सीरियल
"जुनून" 1994 में दूरदर्शन के डीडी मेट्रो चैनल पर शुरू हुआ था. यह सीरियल इतना पसंद किया गया कि यह लगभग पांच साल तक चला और इसके 500 एपिसोड प्रसारित हुए. उस जमाने में लोग इसे बड़े चाव से देखते थे, क्योंकि इसमें फिल्मी ड्रामा भरपूर था. इसने दूरदर्शन के प्राइम टाइम पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल का रिकॉर्ड भी बनाया. ए सलाम के निर्देशन में बना "जुनून" दो बड़े और अमीर परिवारों - राजवंश और धनराज - के बीच की दुश्मनी की कहानी पर आधारित था. इसमें इन परिवारों के बीच नफरत, प्यार और रिश्तों के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया था. खास बात यह थी कि इसका टाइटल सॉन्ग मशहूर गायक विनोद राठौड़ ने गाया था.
सितारों से सजा था जुनून
इस सीरियल में उस समय के कई बड़े सितारों ने काम किया था. इसमें परीक्षित साहनी, बीना बनर्जी, सईद जाफरी, फरीदा जलाल, पुनीत इस्सर, नीना गुप्ता, मंगल ढिल्लो, अर्चना पूरण सिंह, किट्टू गिडवानी, दीना पाठक, बेंजामिन गिलानी, शशि पुरी और स्मिता जयकर जैसे नामी कलाकार शामिल थे. साथ ही नवीन निश्चल, तनुजा, अनंत महादेवन, किरण जुनेजा, विजेंद्र घाटगे, शोभा खोटे, पंकज बेरी, टॉम अल्टर, परमीत सेठी, दीपिका देशपांडे, शगुफ्ता अली, सुधीर दलवी, मोहन गोखले, कल्पना अय्यर और अजीत वाच्छानी जैसे सितारे भी नजर आए. यानी उस दौर के लगभग सभी बड़े टीवी और फिल्मी सितारे इस सीरियल का हिस्सा थे. लोग इन सितारों को देखने के लिए ही इसे देखते थे. शानदार कहानी, रोमांस, दुश्मनी और जोरदार डायलॉग्स ने "जुनून" को उस समय का सबसे लोकप्रिय सीरियल बना दिया. अगर आपने नब्बे के दशक में टीवी देखा है, तो आपको यह सीरियल जरूर याद होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं