विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

Video : विलियमसन को आउट करने के लिए बाबर आज़म ने चली थी ये चाल, कॉमेंटेटर्स भी लगे हंसने

न्यूज़ीलैंड (Pakistan vs New Zealand, 1st Test) की टीम 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने के लिए इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां पर पहले टेस्ट में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने शानदार दोहरा शतक जड़ा.

Video : विलियमसन को आउट करने के लिए बाबर आज़म ने चली थी ये चाल, कॉमेंटेटर्स भी लगे हंसने
बाबर की हरकत पर कॉमेंटेटर्स को आई हंसी
नई दिल्ली:

न्यूज़ीलैंड (Pakistan vs New Zealand, 1st Test) की टीम 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने के लिए इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां पर पहले टेस्ट में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. इसी को लेकर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) कुछ ऐसा कहते हुए नज़र आए जिससे कॉमेंटेटर्स तक की हंसी छूट गई. दरअसल केन विलियमसन जब 194 के स्कोर पर खेल रहे थे और अपने दोहरे टेस्ट शतक से मात्र 6 रन दूर थे, लेकिन पाकिस्तानी टीम उन्हें हर हाल में आउट करना चाह रही थी. लेकिन उनके रिव्यू खत्म हो चुके थे. तभी पाक कप्तान बाबर आज़म पंजाबी में ये कहते हुए पाए गए कि "अगली इनिंग का रिव्यू हमें अभी दे दो."(अगली इनिंग दा जेड़ा रिव्यू, हूणी दे देयो मेनूं). उनकी ये बातें स्टंप माइक में कैद हो गई. दूसरी तरफ बाबर के इतना कहते ही कॉमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कॉमेंटरी के दौरान ही हंसते हुए नज़र आए. 

फैन भी बाबर की इस मासूमियत पर जमकर प्यार लूटाते हुए नज़र आ रहे हैं और तरह- तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. मैच की बात करें तो नेशनल स्टेडियम कराची में खेल जा रहे सीरीज़ के पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 438 रन बनाए थे. जवाब में न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 612 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अब दूसरी पारी में पाक टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें:

'कौन कर रहा कप्तानी..' लाइव मैच में अजब-गजब, रिजवान और सरफऱाज ने एक साथ DRS लेने का किया इशारा- Video

IND vs SL: क्या शिखर धवन का करियर खत्म ? श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

'मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया नहीं समझ पा रहा..' IPL Auction में नहीं खरीदे जाने पर भारतीय क्रिकेटर का दिल टूटा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: