विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2025

बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरी चप्पलें और कपड़े... जानें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?

New Delhi Railway Station Stampede : रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई.

बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरी चप्पलें और कपड़े... जानें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़
नई दिल्ली:

बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरी चप्पलें और कपड़े... ये मंजर दिल को दहला देने वाला है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की भयावहता की तस्वीरें सामने आई हैं. भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई. यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई है.

कैसे हुआ हादसा?
प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, जब प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी ट्रेनें भी लेट थीं और उनके यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. रेलवे ने हर घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई. प्लेटफॉर्म नंबर-14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई. भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौतों की पुष्टि की. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 10 महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई. यात्रियों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

वीडियो में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर भारी भीड़ दिख रही है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने की होड़ मची हुई थी और जब यात्रियों को एहसास हुआ कि वे सभी अंदर नहीं जा पाएंगे तो वे घबरा गए. वीडियो में कम से कम दो लोग बेहोश पड़े हुए भी दिख रहे हैं, जबकि अन्य लोग उन्हें होश में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

रेलवे ने बताया कि घटना रात 9.30 बजे के आसपास की है. रेलवे ने बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी अधिक थी, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

एक यात्री अमरिंदर कुमार ने बताया, "महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी भीड़ लग गई. अधिक भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने बहुत प्रयास किया, जिसके बाद भीड़ हट गई."

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, आरपीएफ के महानिदेशक और संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

रेलवे के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और भीड़ कम हो गई है. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं और घायलों को शीघ्र इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है; रेलवे ने इस अप्रत्याशित भीड़ को संभालने के लिए चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com