भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन
Veteran singer Lata Mangeshkar dies at 92: महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश शोक व्यक्त कर रहा है. भारतीय क्रिकेटर भी महान गायक के निधन पर रिएक्ट कर रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने भी ट्वीट कर इसपर रिएक्ट किया है. कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लता जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उनके मधुर गीतों ने दुनिया भर में लाखों लोगों को छुआ. सभी संगीत और यादों के लिए धन्यवाद, परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
U19 WC Final: कौशल तांबे ने 'लॉलीपॉप कैच' को बना दिया मुश्किल, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे.- Video
Deeply saddened to hear about the demise of Lata ji. Her melodious songs touched millions of people around the world. Thank you for all the music and the memories. My deepest condolences to the family & the loved ones.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 6, 2022
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर अपना शोक व्यक्त किया है. सहवाग ने ट्वीट में लिखा, 'भारत की कोकिला, एक आवाज जो गूंजती है, दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए खुशी और खुशी लेकर आई है, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना, शांति.'
The Nightingale of India ,a voice which has resonated with, brought joy and happiness to millions around the world leaves. Heartfelt Condolences to her family and fans. Om Shanti #LataMangeshkar pic.twitter.com/O6gWb27x3s
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 6, 2022
लता मंगेशकर का रविवार सुबह मुंबई स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं. महान गायिका कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थी. अपनी गायन क्षमता से लता दीदी ने सभी का दिल जीता था, उनके गाए गीत अमर रहे हैं.
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मीं लता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की बड़ी बेटी थीं. उनका पहला नाम 'हेमा' था, मगर जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रख दिया था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं