विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2018

वेंकटेश प्रसाद ने इस कारण से जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आज राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

वेंकटेश प्रसाद ने इस कारण से जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
प्रतीकात्मक इमेज
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आज राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. प्रसाद इस पद पर 30 महीने तक रहे और अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के विजेता बनने के एक महीने के अंदर उन्होंने यह फैसला किया. ऐसा माना जा रहा कि प्रसाद ने व्यक्तिगत कारणों से इस पद को छोड़ा है और उन्होंने कहा कि वह हितों के टकराव से बचना चाहते हैं.बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन संभावना है कि वह किसी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी से जुड़ रहे हैं. इसलिए वह हितों के टकराव के मुद्दे से बचना चाहते हैं.’’ 

यह भी पढ़ें: ईशांत शर्मा की इस 'कमी' को लेकर बहुत चिंतित हैं वेंकटेश प्रसाद

जब बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना से प्रसाद के इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है. उनमें प्रतिभा की पहचान करने की शानदार काबिलियत है. विश्व चैंपियन बनने वाली जूनियर टीम के चयन में उनका योगदान सराहनीय रहा है.’’ 

VIDEO:  टीम इंडिया में एक जबरदस्‍त जिद है : सुनील गावस्‍कर
दिलचस्प बात यह है कि प्रसाद ने छह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (तीन सीनियर और तीन जूनियर) में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. प्रसाद ने 33 टेस्ट और 161 एकदिवसीय खेले है जो बाकी चयनकर्ताओं के कुल मैचों से भी अधिक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com