
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने आज कहा कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने के लिए 'लाई-डिटेक्टर' जांच करना अच्छा तरीका होगा।
वॉ ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, इस तरह की चीजें होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अंपायरों को जागरूक करने की जरूरत है। इसके अलावा ‘लाई-डिटेक्टर’ जांच करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी खिलाड़ियों को अपने नाम से यह धब्बा हटाने के लिए 'लाई-डिटेक्टर' जांच से गुजरना चाहिए।
मौजूदा एशेज शृंखला के बारे में वॉ ने कहा, बदलाव के दौर से गुजर रही टीम (ऑस्ट्रेलिया) के लिए यह काफी मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास प्रतिभा है और हमें खुद पर भरोसा करने की जरूरत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, स्पॉट फिक्सिंग, क्रिकेट में भ्रष्टाचार, स्टीव वॉ, IPL, Spot Fixing, Corruption In Cricket, Steve Waugh