यह ख़बर 27 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत आएंगे उसैन बोल्ट, युवराज सिंह के खिलाफ खेलेंगे क्रिकेट मैच

चंडीगढ़:

ओलिंपिक चैंपियन उसैन बोल्ट अगले हफ्ते भारत में होंगे और भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ क्रिकेट भी खेलेंगे। वह पहली बार भारत आ रहे हैं। दरअसल, बोल्ट और युवराज एक ही स्पोर्ट्स ब्रांड कंपनी का प्रचार करते हैं और आयोजकों का मानना है कि जल्द ही भारत में बोल्ट के फैंस अपने पसंदीदा धावक को एक्शन में देख सकते हैं।

बोल्ट और युवराज के बीच यह मुकाबला 2 सितंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। मुकाबले कैसे होगा, इन दोनों की टीम में और कौन होगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बोल्ट ने छह ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं और इस वक्त 100एम और 200एम रेस के विश्व रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। बोल्ट बचपन में क्रिकेट के शौकीन थे और उन्होंने इस खेल में हाथ भी आजमाया था। युवराज इस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन 2011 वर्ल्ड कप जीतने में उनकी भूमिका कोई नहीं भूल पाया है।