विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के लिए खास 'कार्ड', हरभजन सिंह ने किया 'प्लान' का खुलासा!

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के लिए खास 'कार्ड', हरभजन सिंह ने किया 'प्लान' का खुलासा!
सगाई के बाद युवराज सिंह और हेजल कीच (फाइल फोटो : Twitter)
नई दिल्ली: पिछले साल दीवाली के अवसर पर सगाई करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह की शादी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से हेजल कीच से सगाई की खबर के बाद से इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. अब उनकी शादी के कार्ड को लेकर भी चर्चा जोरों पर है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है... इस खबर के बाद अब उनके जल्द ही शादी करने की भी संभावना है.. वहीं टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने युवी की शादी को लेकर अपनी खास 'योजना' का खुलासा भी किया है... नीचे देखिए उनकी ओर से शेयर किया गया खास वीडियो...

युवराज सिंह की शादी से संबंधित शेयर किए जा रहे कार्ड अलग-अलग थीम पर आधारित हैं, जो संगीत, रिसेप्शन आदि अवसरों को दर्शा रहे हैं. इन पर अंकित चित्र हास्य का पुट लिए हुए हैं... हरेक पेज पर युवराज सिंह और हेजल कीच का कार्टून बना हुआ है.. इन कार्डों को सैंडी और कपिल खुराना ने डिजाइन किया है. इन दोनों ने ही युवराज के दोस्त हरभजन सिंह के कार्ड भी डिजाइन किए थे.
बाली में की थी सगाई
युवराज सिंह ने इंडोनेशिया के शहर बाली में बॉलीवुड में मॉडल हेजल कीच से पिछली दीवाली पर सगाई की थी. दरअसल इसका खुलासा हेजल कीच की सगाई की अंगूठी दिखाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुआ था.
 
सगाई की अंगूठी दिखातीं हेजल कीच.. (फोटो : Twitter)

भज्जी की डांस योजना...
हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक एक वीडियो शेयर करते हुए युवराज सिंह की शादी में अपनी डांस योजना का खुलासा भी किया है. उन्होंने लिखा है, 'तैयार हो जाओ ब्रदर युवराज, हम तुम्हीर शादी में कुछ इस तरह नाचने के लिए बिल्कुल तैयार हैं...  
 
 

Get ready brother @yuvisofficial we r all set to dance like this on ur wedding

A video posted by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on


भज्जी के रिसेप्शन के लिए युवी ने छोड़ा था रणजी मैच
युवराज सिंह और हरभजन सिंह के बीच दोस्ती को आप इसी से समझ सकते हैं कि जब भज्जी ने अभिनेत्री गीता बसरा से पिछले साल अक्टूबर में शादी की थी, तो उस समय भज्जी की जगह पंजाब रणजी टीम की कप्तानी कर रहे स्टार क्रिकेटर युवराज ने शादी के रिसेप्शन में भाग लेने के लिए रणजी मैच नहीं खेला था. यह मैच पंजाब और आंध्रप्रदेश के बीच 30 अक्टूबर, 2015 से खेला गया था.

हरभजन बन गए हैं पिता
जुलाई, 2016 में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह बेटी के पिता बन गए हैं. इस अवसर पर वीरेंद्र सहवाग ने भज्जी को अनूठे अंदाज में बधाई देते हुए लिखा था, 'हरभजन सिंह और गीता बसरा आपको पैरेंट्स बनने पर बधाई... भज्जी मैदान में तो बाप पहले ही था...अब पापा बन गया... नए मेहमान को आशीर्वाद...'

रणजी में युवी ने किया शानदार प्रदर्शन पर नहीं मिली टीम में जगह
युवराज सिंह इन दिनों रमजी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक भी जड़ा था. इससे पहले भी उन्होंने मध्यप्रदरेश के खिलाफ 150 से अधिक की पारी खेली थी. उन्हें उम्मीद थी कि चयनकर्ता उनके चयन पर विचार करेंगे, लेकिन उन्होंने युवी के प्रदर्शन को तवज्जो नहीं दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, हेजल कीच, युवराज सिंह की शादी, हरभजन सिंह, Yuvraj Singh, Hazel Keech, Yuvraj Singh Marriage, Yuvraj Singh Wedding, Harbhajan Singh, Geeta Basra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com