
शुबमन गिल अंडर-19 विश्व कप के दौरान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विजय हजारे में भी गिल की विजय!
कर्नाटक के खिलाफ जड़ा शतक
शुबमन गिल 123 रन, 122 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के
बेंगलुरु में ग्रुप ए के इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया में वापसी करने की कवायद में जुटे युवराज सिंह ने 28 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, तो वहीं पूरा मैच शुबमन गिल के नाम रहा. ध्यान दिला दें कि कुछ ही दिन पहले न्यूजीलैंड में खत्म हुए अंडर-19 विश्व कप में शुबमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. शुबमन ने जूनियर विश्व कप के 6 मैचों में 124.00 के औसत से 372 रन बनाए थे. इसमें नाबाद शतक भी शामिल था.
Will Shubman Gill play for India's senior side soon? https://t.co/84owqGS495 #U19CWC pic.twitter.com/SyHlM7lQN7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 5, 2018
यह भी पढ़ें : India vs Australia U19 Final: 'ये छह' बड़े हीरो रहे भारत की अंडर19 विश्व कप खिताबी जीत के
बहरहाल पंजाब के टॉस जीतने के बाद मनन वोरा के साथ पारी शुरू करने उतरे शुबमन गिल ने मिश्रित खेल का परिचय दिया. पहले उन्होंने मनन वोरा का शून्य पर विकेट गिरने के बाद मनदीप सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े, तो आखिरी में उन्होंने जमकर धुनाई भी की. शुबमन गिल 122 गेंदों पर 123 रन बनाकर आखिर तक आउट नहीं हुए.
VIDEO : पिछले दिनों खत्म हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत के सफरनामे पर नजर डालिए.
शुबमन ने अपनी नाबाद पारी में छह छक्के जड़कर दिखाया कि उनका बल्ला आग भी उगलना जानता है, तो पारी को संवारना भी जानता है. साथ ही, उन्होंने आखिर तक नॉट आउट रहकर दिखाया कि शतक बनाने के बाद वह विकेट थ्रो नहीं करते, बल्कि 50वें ओवर तक टीम के लिए जिम्मेदारी निभाना भी उन्हें बखूबी आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं