
कोलंबो:
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय युवा एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड को 20 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
आर प्रेमदास स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम ने कप्तान रिषभ पंत (71) और हिमांशु राणा (50) के बीच पहले विकेट की 113 रन की साझेदारी की मदद से 50 ओवर में 261 रन बनाए।
रिकी भुई (42) और विराट सिंह (38) ने भी उपयोगी पारियां खेली। दोनों ने 52 रन की साझेदारी भी कीं। इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर मेसन क्रेन ने तीन विकेट हासिल किए जबकि तेज गेंदबाज सैम कुरान और काम चलाउ स्पिनर डेन लारेंस को दो-दो विकेट मिले।
इसके जवाब में इंग्लैंड अंडर 19 टीम 49.3 ओवर में 241 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज लारेंस ने 55 रन बनाए जबकि जॉर्ज बारलेट 70 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। मैक्स होल्डेन ने 45 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर और तेज गेंदबाज राहुल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। भारत को अपना अंतिम लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और उसका 21 दिसंबर को होने वाले फाइनल में खेलना तय है।
आर प्रेमदास स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम ने कप्तान रिषभ पंत (71) और हिमांशु राणा (50) के बीच पहले विकेट की 113 रन की साझेदारी की मदद से 50 ओवर में 261 रन बनाए।
रिकी भुई (42) और विराट सिंह (38) ने भी उपयोगी पारियां खेली। दोनों ने 52 रन की साझेदारी भी कीं। इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर मेसन क्रेन ने तीन विकेट हासिल किए जबकि तेज गेंदबाज सैम कुरान और काम चलाउ स्पिनर डेन लारेंस को दो-दो विकेट मिले।
इसके जवाब में इंग्लैंड अंडर 19 टीम 49.3 ओवर में 241 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज लारेंस ने 55 रन बनाए जबकि जॉर्ज बारलेट 70 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। मैक्स होल्डेन ने 45 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर और तेज गेंदबाज राहुल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। भारत को अपना अंतिम लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और उसका 21 दिसंबर को होने वाले फाइनल में खेलना तय है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं