विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2021

अडंर 19 एशिया कप : आखिरी गेंद तक गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया

आखिरी गेंद पर मैच का फैसला हुआ. आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे पाकिस्तानी बल्लेबाजी अहमद खान ने चौका लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

अडंर 19 एशिया कप :  आखिरी गेंद तक गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया
नई दिल्ली:

अंडर 19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) UAE में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया है. आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे पाकिस्तान के अहमद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए अपनी टीम को जीत  दिलाई. भारत की तरफ से रवि कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. आज दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थीं. आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस एशिया कप में कुल आठ टीमें खेल रही हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान टॉस जीतने में कामयाब  रहे और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना दिए. 

यह पढ़ें- सिंगापुर के क्रिकेटर ने उड़ा दिए अंपायर के होश,  2 रन लेने की लालच में कर बैठा भारी गलती, मिली सजा- Video

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से हरनूर सिंह और आराध्या यादव ने शानदार पारियां पारियां खेली. विकेटकीपर आराध्या यादव ने अर्धशतक  पूरा किया जबकि हरनूर 46 रन बना सके. अंडर19 एशिया कप के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, युएई और अफगानिस्तान की टीमें हैं. जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और कुवैत की टीमें हैं. ये एशिया कप 23 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2021 तक खेला जाएगा. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के पांच विकेट आउट हो चुके थे. उनको जीत के लिए 63 रनों की जरुरत थी. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है : - 

भारत अंडर19 प्लेइंग इलेवन
अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

पाकिस्तान अंडर19 प्लेइंग इलेवन
अब्दुल वाहिद, माज़ सदाकत, मुहम्मद शहजाद, हसीबुल्लाह (wk), कासिम अकरम (c), इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, अली असफंद, जीशान ज़मीर, अवैस अली

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com