
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के नॉकआउट दौर के मैचों में दर्शक अम्पायरों के बीच की बातचीत भी सुन सकेंगे। ICC के अनुसार मैच के दौरान टीवी अम्पायर कोई फैसला लेते वक्त मैदानी अम्पायरों से जो भी बात करेगा, वह बातचीत टेलीविजन दर्शकों को भी सुनाई देगी।
नवम्बर 2014 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे सीरीज के दौरान आईसीसी ने इसे लेकर सफल परीक्षण किया था। इसी के बाद आईसीसी ने नॉकआउट दौर में इसे लागू करने का फैसला किया।
अम्पायरों के बीच होने वाली बात मुख्यत: रेफरल और डीआरएस प्लेअर रिब्यू के दौरान सुनी जा सकेगी। वर्ल्ड कप-2015 का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 18 मार्च को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं