विज्ञापन

Hardik Pandya: MI vs DC मुकाबले में हार्दिक पंड्या का बल्ला क्यों चेक करने लगे अंपायर? जानें वजह

Umpire Checks Hardik Pandya Bat: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में अंपायरों को हार्दिक पंड्या का बल्ला चेक करते हुए पाया गया. जिसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी.

Hardik Pandya: MI vs DC मुकाबले में हार्दिक पंड्या का बल्ला क्यों चेक करने लगे अंपायर? जानें वजह
अंपायरों ने हार्दिक पांड्या का बल्ला किया चेक

Umpire Checks Hardik Pandya Bat: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. उस दौरान मैदानी अंपायरों को उनके बल्ले का जांच करते हुए देखा गया. खुशी की बात ये रही कि पंड्या के बल्ले की चौड़ाई और लंबाई टूर्नामेंट के निर्धारित दिशा-निर्देशों के मुताबिक सही रही. नहीं तो वह एक नई समस्या में फंस जाते. 

सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि मैदानी अंपायर एक मापक औजार से पंड्या के बल्ले की साइज नापते हुए नजर आ रहे हैं. 

फिल साल्ट और शिमरोन हेटमायर का बल्ला भी हुआ चेक

पंड्या से पहले दिन के पहले मुकाबले में मैदानी अंपायरों को राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले मैच में भी फिल साल्ट और शिमरोन हेटमायर के बल्ले का माप लेते हुए देखा गया था. 

जानें आईपीएल का क्या है नियम 

आईपीएल के नियमानुसार किसी खिलाड़ी के बल्ले की चौड़ाई 4.25 इंच या 10.8 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं गहराई 2.64 इंच / 6.7 सेमी और किनारा 1.56 इंच / 4.0 सेमी तक होना चाहिए. इसके अलावा बल्ले का आकार मापक औजार से गुजरने में सक्षम होना चाहिए.

जारी सीजन में सख्ती अपना रहे हैं अंपायर 

बता दें जारी सीजन में करीब प्रत्येक मुकाबले में सभी टीमों को 200 का स्कोर खड़ा करते हुए देखा जा रहा है. शायद यही वजह है कि अंपायर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बल्लेबाज कोई अनुचित और अवैध लाभ तो प्राप्त नहीं कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल को पहले MI के खिलाफ देखना पड़ा हार का मुंह, उसके बाद लग गया लाखों का जुर्माना, जानें क्यों

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: