
उमेश यादव और तान्या की शादी साल 2013 में हुई थी...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 विकेट लिए
उमेश यादव ने पिछले 11 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं
उन्होंने पिछली दो-तीन सीरीज से गजब का सुधार दिखाया है
ऐसा नहीं है कि उमेश यादव में प्रतिभा की कमी थी. बस उसे निखारने और समर्पण की जरूरत थी. प्रदर्शन में स्थायित्व नहीं होना उनकी कमजोरी बड़ी कमजोरी थी. गेंदबाजी करते हुए उमेश कई बार दिशाहीन होकर लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंकने लगते थे. तभी वह टीम इंडिया में कभी अंदर तो कभी बाहर होते रहते थे. उनके लिए हालात 2013 में बदले, जब उनकी तान्या से शादी हुई.
देखा नहीं हैं सीरियस तो...
जब तान्या ने देखा कि उमेश यादव अपने करियर के प्रति सीरियस नहीं दिख रहे हैं, तो उन्होंने उमेश को टोकना शुरू कर दिया. तान्या यह सुनिश्चित करती थीं कि वह प्रैक्टिस किसी भी हालत में मिस न करें. तान्या चाहती हैं कि उमेश वर्ल्ड क्लास बॉलर बनें.

उमेश यादव ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, 'मैं पहले टीम में नियमित रूप से जगह नहीं बना पा रहा था. इसीलिए टीम से अंदर-बाहर होता रहा. मैं कभी विकेट लेता, कभी नहीं ले पाता. फिर जब 2013 में मेरी शादी तान्या से हुई, तब मेरे अंदर अपने प्रदर्शन को लेकर जागरुकता आई, क्योंकि मुझे पता था कि कोई ऐसा भी है जो किसी भी हाल में मेरा साथ देने के लिए तैयार है.'
उमेश के अनुसार जब तान्या ने पहले कुछ साल देखा कि उमेश करियर को लेकर सीरियस नहीं हैं, तो उमेश कहा कि वह अच्छा कर रहे हो और मेहनत भी. लेकिन तुम और मेहनत कर सकते हो और इससे परफॉर्म भी. वह मुझसे कहती कि तुम्हारे पास काबिलियत है. लेकिन तुम उसका सही उपयोग नहीं कर रहे हो.
लगा कि घर बैठ जाऊं...
उमेश ने बताया, 'एक समय ऐसा भी था, जब मुझे लगने लगा था कि मैं अब ट्रेनिंग छोड़कर घर बैठ जाऊं. उस समय तान्या ने समझाया कि कोई ब्रेक नहीं लेना है. प्रैक्टिस पर जाना है, तो जाना है. मैं बंक भी नहीं मार सकता था. न ही प्रैक्टिस पर लेट हो सकता था. यही तुम्हारी जॉब है. यही जुनून है. इसे हासिल करो. किसी खास के मुंह से ऐसी बातें सुनकर मुझे अहसास हुआ कि क्रिकेट ही मेरी जिंदगी है.'
फिर उमेश ने यह तय कर लिया कि सबकी नजरों में तो ठीक पहले पत्नी की नजरों में ऐसा बनूं कि उसे लगे कि उनमें काबिलियत है. इसके बाद उन्होंने मेहनत शुरू की. खुद को साबित किया.

प्रदर्शन में आया निखार...
गौरतलब है कि टीम इंडिया का 2016-17 का सीजन काफी शानदार रहा है, इस दौरान उमेश ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. इस सीजन में उमेश ने कुल 11 मैचों में 25 विकेट लिये हैं, वहीं उमेश की इकोनॉमी मात्र 3.03 की रही.
उमेश हमेशा से ही अच्छी आउट स्विंगर डालते रहे हैं लेकिन उन्होंने अब इन स्विंगर पर भी काफी काम किया है. उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था, 'मैं हमेशा से अच्छी गति से आउटस्विंगर डालता रहा हूं लेकिन अब इनस्विंगर पर भी बहुत मेहनत की है. अब इस गेंद को लेकर भी विश्वास से भर चुका हूं.'
उमेश की गेंदबाजी को उस समय प्रशंसा मिली जब बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने कहा था कि हैदराबाद टेस्ट में तीसरे दिन उमेश का स्पैल उनके करियर में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ स्पेल रहा. ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रोडनी हॉग भी टीम इंडिया के मौजूदा तेज गेंदबाजों में उमेश यादव को काफी ऊंचा रेट करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं