कराची:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को तेज गेंदबाज उमर गुल को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम तीन एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए संयुक्त अरब अमीरात भेजने का फैसला किया।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, टीम प्रबंधन के आग्रह पर उमर गुल शारजाह के लिए रवाना होगा। गुल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शृंखला में हिस्सा लेने के बाद से राष्ट्रीय टीम की ओर से नहीं खेले हैं। गुल की मई में घुटने की सर्जरी हुई थी और उन्हें हाल में ही घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उमर गुल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, Umar Gul, Pakistan Cricket Team, Pakistan Vs Sri Lanka