
Uganda Team Celebration Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप 'सी' का एक मुकाबला 5 जून को पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच गुयाना में खेला गया. इस मैच में जुझारू प्रदर्शन करते हुए युगांडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का अपना पहला मुकाबला जितने में कामयाब रही. मैच के बाद खिलाड़ियों के चेहरे पर इस जीत का खुशी भी देखने को मिला. उन्होंने शानदार जीत को अपने पारंपरिक अंदाज में मनाया. मैदान में जब युगांडा के खिलाड़ी नाच रहे थे तब ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह मुर्गे की तरह कुद रहे हों. इस पल के वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं.
युगांडा ने टॉस जीतकर पापुआ न्यू गिनी को दिया था पहले बल्लेबाजी करने का न्योतागुयाना में टॉस जीतकर युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम 19.1 ओवरों में 77 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए हिरी हिरी (15), लेगा सियाका (12) और किप्लिन डोरिगा (12) ही डबल डिजिट तक पहुंच पाए.
युगांडा को मिली जुझारू जीतTHE VICTORY DANCE BY UGANDA. 🇺🇬
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2024
- Video of the day! (ICC). pic.twitter.com/l9fiVPN79J
लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा के हालात भी कुछ खास नहीं थे, लेकिन टीम रियाजत अली शाह (33) के जुझारू बल्लेबाजी के बदौलत 10 गेंद शेष रहते 3 विकेट से मैदान मारने में कामयाब रही. शाह के अलावा जुमा मियागी ने 13 रन का योगदान दिया. युगांडा की जीत में महत्वपूर्ण पारी के लिए रियाजत अली शाह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें- 6, 6, 6, 6, लखनऊ के स्टार ने T20 World Cup 2024 में निकाली पाकिस्तानी बॉलर की हेंकड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं