विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2018

U19WORDCUP: 'ऐसा खास' करने वाली भारतीय अंडर-19 टीम सिर्फ दूसरी टीम बनी

जिंबाब्वे को दस विकेट से रौैंदकर भारतीय अंडर-19 ने जूनियर विश्व कप में एक स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

U19WORDCUP: 'ऐसा खास' करने वाली भारतीय अंडर-19 टीम सिर्फ दूसरी टीम बनी
जिबाब्वे का विकेट गिरने पर जश्न मनाते भारतीय जूनियर
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में सीनियर टीम भले ही अपना सम्मान बचाने की तैयारियों में जुटी हो, लेकिन न्यूजीलैंड में भारतीय जूनियर अंडर-19 विश्व कप में एक के बाद एक धमाल कर रहे हैं. आज जिबाब्वे पर जीत के साथ ही भारतीय अंडर-19 टीम ने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत से पहले इंग्लैंड ने यह रिकॉर्ड बनाया था. 
 
तीसरे लीग मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ भारत ने दस विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में रोच राहुल द्रविड़ ने अलग ही रणनीति बनाई थी. इसके तहत कप्तान व पिछले दोनों मैचों में पचासे जड़ने वाले पृथ्वी शॉ सहित दूसरे नियमित ओपनरों से पारी न शुरू कराकर द्रविड़ ने शुभम गिल और हार्विक देसाई से पारी शुरू कराई. और ये दोनों ही बल्लेबाज आखिर तक जिंबाब्वे के गेंदबाजों से आउट नहीं ही हुए. 

यह भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ : जब सिर्फ 14 साल की उम्र में मिला 36 लाख का करार..जानिए 5 अहम बातें

चलिए रिकॉर्ड पर लौटते हैं. बात इंग्लैंड अंडर-19 टीम के रिकॉर्ड की कर लेते हैं. यह रिकॉर्ड अंग्रेज जूनियरों ने साल 2008 में खेले गए विश्व कप में बनाया था. और अब दस साल भारत ने यह रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन जिस तरह द्रविड के अंडर में भारतीय जूनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं, वे इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़ भी सकते हैं. 

VIDEO : जब जूनियर कप्तान पृथ्वी शाह ने साल 2013 में स्कूली क्रिकेट में 546 रन बना डाले.

दरअसल साल 2008 जूनियर विश्व कप में इंग्लैंड ने लगातार दो मैचों में दस विकेट से जीत दर्ज की थी. और अब भारत ने पिछले मैच में पापुआ न्यू गिनी और और अब जिंबाब्वे को दस विकेट से रौंद कर इंग्लैंड के लगातार दो मैच दस विकेट से जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com